अक्षय तृतीया पर ध्यान रखें ये 7 बातें, वरना रूठ जाएंगी माता लक्ष्मी

76 0

इस साल अक्षय तृतीया 03 मई दिन मंगलवार को है. अक्षय तृतीया के दिन सोना चांदी खरीदते हैं ताकि माता लक्ष्मी की कृपा हो.

 

इस साल अक्षय तृतीया 03 मई दिन मंगलवार को है. इस दिन का विशेष महत्व है. अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी या फिर कोई अन्य धातु की वस्तुएं खरीदने की परंपरा है. इसके पीछे मान्यता है कि इनको खरीदकर घर लाने से माता लक्ष्मी का घर में वास होता है. इस दिन आई माता लक्ष्मी या धन-सं​पत्ति अक्षय होता है, उसमें कभी कमी या क्षय नहीं होता है. अक्षय तृतीया के दिन आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है, नहीं तो माता लक्ष्मी आप से नाराज हो सकती हैं. इससे आपको धन हानि या आर्थिक तंगहाली का सामना करना पड़ सकता है. काशी के

जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए

1. अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना, चांदी या इसके आभूषण खरीदकर घर जरूर लाना चाहिए. ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी आती हैं, जिससे उनकी कृपा बनी रहती है.

2. अक्षय तृतीया पर आप सोना या चांदी नहीं खरीद सकते हैं, तो अपनी राशि के अनुसार शुभ धातु की खरीदारी कर सकते हैं. इससे भी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

3. अक्षय तृतीया वाले दिन आप सोना, चांदी या धातु नहीं खरीद सकते हैं तो जौ खरीद सकते हैं. य​ह आपके जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य प्रदान करेगा.

4. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने की परंपरा है. भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करें. इससे आप पर माता लक्ष्मी अतिप्रसन्न होंगी. आपकी आ​र्थिक स्थिति बेहतर होगी.

5. अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की पूजा में भूलवश भी तुलसी का उपयोग न करें, इससे माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.

6. अक्षय तृतीया का दिन अक्षय धन संपदा यानी लक्ष्मी प्राप्ति के लिए है, तो आप इस दिन अपने घर की तिजोरी या लॉकर को गंदा न रखें. उसकी साफ सफाई करें. माता लक्ष्मी का वास होगा.

7. अक्षय ​तृतीया के दिन रुपये पैसे उधार न दें. यदि ऐसा करते हैं, तो माना जाता है कि आप अपनी लक्ष्मी को दूसरे को सौंप रहे हैं. इससे बचना चाहिए.

अक्षय तृतीया के अवसर पर जिस प्रकार से हम अक्षय धन की प्राप्ति करना चाहते हैं, वैसे ही दान पुण्य करने से भी अक्षय फल की प्राप्ति होती है. जो अगले जन्म में आपके भाग्य को तय करता है. इस अवसर पर दान पुण्य के अवसर को गंवाना नहीं चाहिए. अक्षय तृतीया पर बुरे कर्म से दूर रहें अन्यथा इस दिन प्राप्त बुरे फल भी अगले जन्म तक साथ रहते हैं.

Related Post

#shorts story’ __salary

Posted by - अप्रैल 4, 2024 0
राम राम महेश बाबू इतनी जल्दी कहा छोड़ गए राम राम राम रामू काका कैसे हो बहुत दिन बाद मिले…

स्वतंत्रता आन्दोलन को धार देने वाले देश के पहले आन्दोलनकारी

Posted by - जनवरी 23, 2024 0
महाराजा फ़तेह बहादुर शाही: अंग्रेजों से लोहा लेने वाले पहले भारतीय फतेह साही वीर लाख में, एक अकेले लाख समान, जइसे…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp