अजय निषाद का दूसरी पार्टी में जाना सही कदम नहीं, पार्टी की ओर से फिर भी शुभकामना : कृष्णनंदन पासवान

72 0

अजय निषाद को पार्टी ने बहुत कुछ दिया, पार्टी पर भरोसा रखना चाहिए : कृष्णनंदन पासवान
————————————————————–
पटना, 2 अप्रैल। बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने आज मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद के भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टी में जाने पर उन्हें शुभकामना देते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें और उनके परिवार को काफी सम्मान दिया है। कई बार उन्हें पार्टी ने लोकसभा में भेजा।

मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सांगठनिक पार्टी है। संगठन की संरचना के लिए बदलाव एक प्रक्रिया है, इसी के तहत कार्यकर्ता बड़े से बड़े पदों पर बैठते भी हैं और चुनाव भी लड़ते हैं।

श्री पासवान ने कहा कि इस चुनाव में युवाओं को तरजीह दी गयी है। श्री निषाद जी को भी युवा के कारण ही पिछले चुनावों में टिकट दिया गया था। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि हो सकता है पार्टी अजय निषाद जी को और बड़े पद पर भेजना चाहती होगी, ऐसे में उनका पार्टी छोड़े जाने का कदम आत्मघाती कदम जैसा है। उन्हें पार्टी पर भरोसा रखना चाहिए था।

बिहार के मंत्री ने कहा कि जो पार्टी के साथ विश्वासघात करता है जनता भी उसे नकार देती है। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं मजदूरी का काम करता था, लेकिन भाजपा ने मुझ पर विश्वास जताते हुए न केवल चार बार विधायक बनाया बल्कि मंत्री भी बनाया।

उन्होंने निषाद को नए पार्टी में जाने के लिए फिर से शुभकामना दी।

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, अमित प्रकाश बबलू, रानी चौबे और सुमित शशांक भी मौजूद रहे।

Related Post

PK का RJD पर तंज- लोकसभा के 543 सांसदों में राजद के Zero सांसद, खुद का ठिकाना तलाशें

Posted by - जुलाई 24, 2023 0
जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज लोकसभा…

प्रत्यय अमृत पर CM नीतीश का भरोसा और बढ़ा ! अगुआनी घाट पुल ध्वस्त होने के बाद सवालों के घेरे में आए पथ निर्माण ACS को अब आपदा प्रबंधन की भी मिली जिम्मेदारी

Posted by - जून 7, 2023 0
PATNA:  बिहार में भारी पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफऱ किया गया है. कई विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव…

नीतीश कुमार अपने बयान से पलटे,मैं खुद अपनी निंदा करता हूं…हमने यूं ही ये बातें कह दी थीं

Posted by - नवम्बर 8, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सदन में महिलाओं को लेकर दिए अपने बयान पर माफ़ी मांगी है।…

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त 2901 आयुष चिकित्सकों तथा 219 सहायक अभियंताओं को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

Posted by - मार्च 14, 2024 0
पटना, 14 मार्च 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नवनियुक्त…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp