अजीत कुशवाहा ने सरकार पर साधा निशाना,कहा शराब से मरे हुए लोगों के शव पर नृत्य कर रही है सरकार.

57 0

विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि भाषण में सिर्फ कहा जा रहा है कि शराबबंदी कानून को कड़ा किया जा रहा है.

बक्सरः बिहार के बक्सर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, हालांकि अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रशासनिक स्तर पर शराब पीने से मौत की अभी पुष्टि नहीं की गई है. इधर, डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में हुई इस घटना को लेकर डुमरांव से माले विधायक अजीत कुशवाहा ने सरकार पर हमला बोला है.

विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि भाषण में सिर्फ कहा जा रहा है कि शराबबंदी कानून को कड़ा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आप चला रहे समाज सुधार यात्रा, इससे शराब बंद हो जाएगी क्या? जब शराबबंदी की नीति लागू की गई थी तो ये हुआ था कि जो शराब के आदि लोग हैं उनको शराब छुड़ाने के लिए पुनर्वास केंद्र बने, लेकिन क्या डुमरांव में बना पुनर्वास केंद्र? ये सवाल पूछा हमने विधानसभा में तो कोई जवाब नहीं मिला.

सिर्फ बयानबाजी हो रही है: अजीत कुशवाहा

अजीत कुशवाहा ने कहा कि शराब बंद कर शराब से मरे हुए लोगों के शव पर सरकार नृत्य कर रही है. इसलिए इसपर कोई बातचीत नहीं हो रही है. सिर्फ बयानबाजी हो रही है और आप समाज सुधार यात्रा कर रहे हैं. आप शराब बंद कर दीजिएगा तो शराब पीना कोई छोड़ देगा. यह अवैज्ञानिक बात है. कोई भी आदमी शराब या किसी भी चीज के नशा का आदि होता है तो यह छुड़ाने के लिए इलाज होना चाहिए, लेकिन पूरे बिहार में इसका कोई व्यवस्था नहीं है.

इस दौरान आगे विधायक ने शराबबंदी नीति में दोष बताया. कहा कि शराबबंदी के बाद लोग हेरोइन, चरस और गांजा का सेवन कर रहा है. यह सबको पता है, गांव गांव के लोग जानते हैं. अब चरस और गांजा की सप्लाई हो रही है. बक्सर में जो घटना हुई उसमें मूल रूप से शराब माफिया दोषी हैं और सरकार दोषी है. जिसने शराब का बड़ा-बड़ा सिंडिकेट खड़ा किया है उसपर कार्रवाई नहीं हो रही है.   

Related Post

मर्जी होती है तभी सरेंडर करते हैं अपराधी, इनकी गिरफ्तारी में पुलिस रहती है नाकाम,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - दिसम्बर 24, 2023 0
जनप्रतिनिधियों की पुलिस अधिकारियों द्वारा उपेक्षा के कारण दबती है जनता की आवाज़, प्राथमिकी दर्ज कराने वाले औऱ आरोपियों दोनों…

लखीसराय हत्या के 5 दिनों के बाद भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होना शर्मनाक-विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - नवम्बर 24, 2023 0
पिछले छठ के दौरान भी हुई थी छेड़छाड़ की घटना पर उनकी शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं। मुझपर…

राजनीति में प्रशांत किशोर के आने की आहट से बिहार की राजनीति गलियारों में सुगबुगाहट

Posted by - मई 2, 2022 0
पटनाः राजनीति के रणनीतिकार प्रशांत किशोर बहुत जल्द अपनी पार्टी का गठन कर सकते हैं. खास बात है कि वे इसकी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp