पटनाः उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के भाई की हत्या के बाद बिहार में भी राजनीति गरमा गई है। हत्या को लेकर तमाम नेता तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस को भी खुले हाथ छोड़ देना चाहिए, उनके हाथ में चूड़ियां पहनाने का काम नहीं करना चाहिए।
“बिहार पुलिस को भी आजाद करना जरूरी”
दरअसल, सम्राट चौधरी पटना से समस्तीपुर जा रहे थे। इसी दौरान हाजीपुर के पासवान चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। इसी बीच अतीक-अशरफ की हत्या के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में कानून स्थापित करना है तो बिहार पुलिस को भी यूपी पुलिस की तरह आजाद करना जरूरी है।
यह घटना प्रयागराज के मात्थे पर कलंक: जदयू
इधर, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस घटना पर कहा कि पुलिस और न्यायिक अभिरक्षा में हत्या हुई है, यह प्रयागराज के मात्थे पर कलंक है। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति लगाने का फिट केस है। भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में जो घटना घटी है उसकी जांच की जाएगी, वहां कोई दहशत का माहौल नहीं है सभी लोग शांतिपूर्वक रह रहे हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ