अतीक-अशरफ की हत्या पर सम्राट चौधरी बोले- बिहार पुलिस के हाथों में चूड़ियां न पहनाएं, उन्हें भी खुला छोड़ें

71 0

पटनाः उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के भाई की हत्या के बाद बिहार में भी राजनीति गरमा गई है। हत्या को लेकर तमाम नेता तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस को भी खुले हाथ छोड़ देना चाहिए, उनके हाथ में चूड़ियां पहनाने का काम नहीं करना चाहिए।

“बिहार पुलिस को भी आजाद करना जरूरी” 
दरअसल, सम्राट चौधरी पटना से समस्तीपुर जा रहे थे। इसी दौरान हाजीपुर के पासवान चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। इसी बीच अतीक-अशरफ की हत्या के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में कानून स्थापित करना है तो बिहार पुलिस को भी यूपी पुलिस की तरह आजाद करना जरूरी है।

यह घटना प्रयागराज के मात्थे पर कलंक: जदयू
इधर, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस घटना पर कहा कि पुलिस और न्यायिक अभिरक्षा में हत्या हुई है, यह प्रयागराज के मात्थे पर कलंक है। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति लगाने का फिट केस है। भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में जो घटना घटी है उसकी जांच की जाएगी, वहां कोई दहशत का माहौल नहीं है सभी लोग शांतिपूर्वक रह रहे हैं।

Related Post

तेजस्वी ने नीतीश सरकार को कहा हर मोर्चे पर फेल्योर,16 वर्षों का जारी किया रिपोर्ट कार्ड

Posted by - जून 5, 2022 0
संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर महागठबंधन प्रतिनिधि सम्मेलन में नेता विपक्ष और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने वाम…

लालू को कोई गंभीरता से नहीं लेता, उनकी छवि मसखरे जैसीः सुशील मोदी

Posted by - अगस्त 1, 2023 0
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर…

नीतीश सरकार का ध्यान सिर्फ जनता के सर्वांगीण विकास और साम्प्रदायिक सद्भाव पर : प्रो रणबीर नंदन

Posted by - मई 4, 2022 0
पटना. देश भर लाउडस्पीकर पर अजान पर पाबंदी लगाने और कॉमन सिविल कोड लागू करने की चर्चा चल रही है।…

प्रशासन ने घटनास्थल पर जाने से रोका,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 6, 2023 0
बिहारशरीफ में कर्फ्यू जैसे हालात, ★सामाजिक सद्भाव के लिए उपद्रवियों पर नियंत्रण जरूरी 6 अप्रैल20243,पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp