अपने माता – पिता के शासनकाल में बिहार की हालत पर जवाब दो तेजस्वी : प्रभाकर मिश्रा

54 0

युवाओं से हमदर्दी तो तेजस्वी बताएं 26 साल में 53 बेशकीमती सम्पत्तियों के मालिक बनने का तरीका : प्रभाकर मिश्रा

पटना, 11 अप्रैल। राजद के नेता तेजस्वी यादव के सभी चुनावी सभाओं में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद को गरीबों के मसीहा बताये जाने पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी जी को यह बयान देने से पहले उस दौर के प्रदेश की हालत की भी जानकारी ले लेनी चाहिए थी। उन्होंने यह भी कहा कि कहने से कोई मसीहा नहीं बनता।

भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी के माता, पिता के राज में बिहार के सभी निगमों के करीब 35 हजार कर्मचारियों के 9 साल तक वेतन बंद हो गया था, जिससे करीब 2.45 लाख लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी। इन कर्मचारियों के लिए सरकार को चिंता नहीं थी। दरअसल इन कर्मचारियों को सरकार वेतन देने में सक्षम नहीं थी।भुखमरी के कारण ये आत्मदाह कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ऐसे ही एक युवक थे चंदन भट्टाचार्य जो 2002 में आत्महत्या कर ली थी। ये परितोष भट्टाचार्य के पुत्र थे और स्कूल का फीस नहीं भर पा रहे थे।

उन्होंने तेजस्वी से अपने माता – पिता के शासनकाल में बिहार की हालत पर जवाब मांगते हुए कहा कि
राजद राज में वेतन बंद होने से कर्मचारी क्यों आत्मदाह कर रहे थे, तेजस्वी को यह भी बताना चाहिए।

श्री मिश्रा ने कहा कि उस दौर में सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी थी। लोग शाम होते अपनी बेटियों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दिए थे। उद्योग के रूप में अपहरण उद्योग चल रहा था, जिसका मुख्यालय सीएम आवास हो गया था। उन्होंने कहा कि उस दौर को बिहार के लोगों ने झेला है। मुख्यमंत्री के परिवार के लोग फुटपाथ सहित अन्य दुकानदारों से हफ्ता वसूलते थे।

उन्होंने तेजस्वी से राजद के उस दौर की जानकारी लेने की सलाह देते हुए कहा कि पहले उस दौर का पता कर लें तब अपने पिता को गरीबों का मसीहा बताये।

उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के शासनकाल में शाम गहराते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था। लोग डर के मारे अपने घरों से नहीं निकलते थे। बिजली के खंभे थे, उसपर तार भी थे, पर उसमें बिजली नहीं थी। बिजली के तार कपड़े सुखाने के काम में आते थे। शिल्पी-गौतम हत्याकांड के बाद तो लोग लड़कियों को दिन में भी घर से बाहर नहीं भेजते थे। शिक्षित युवाओं के लिए को वैकेंसी नहीं थी। कुछ वैकेंसी आती थी, तो बहाली के लिए उसपर बोली लगती थी। जो सबसे अधिक बोली लगाता था, उसी को नौकरी मिलती थी। सड़कों का हाल ऐसा था कि पता नहीं लगता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। अस्पताल आवारा पशुओं के आरामगाह बन गये। अस्पतालों के बेड पर आवारा कुत्ते आराम फरमाते थे।

श्री मिश्रा ने कहा कि उस दौर में स्कूल में न तो बच्चे थे और न गुरुजी। बेंच-डेस्क और कुर्सी भी नहीं थे। स्कूल भवन बारातियों के ठहरने और भूंसा रखने का काम आता था। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार कर्मचारियों की आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में हर तरह से विफल रही थी।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अगर युवाओं से तेजस्वी को हमदर्दी है तो वे 26 साल में 53 बेशकीमती सम्पत्तियों के मालिक बनने का तरीका बता दें, सभी युवा उनकी तरह हो जाएंगे।

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव,मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार, सूरज पांडेय, प्रेस पैनलिस्ट सच्चिदानंद पियूष मौजूद रहें।

Related Post

समाजसेवी नेहा सिंह को मिला बिस्मिल्लाह खां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

Posted by - सितम्बर 13, 2022 0
बिस्मिल्लाह खां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा को लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड। • मुरली मनोहर श्रीवास्तव…

नीतीश कुमार ने अडाणी मामले में शरद पवार के बयान का नहीं किया समर्थन

Posted by - अप्रैल 9, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के विचार का समर्थन करने से इनकार…

केंद्र सरकार ने मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई, 23 दिन चलेगा सत्र

Posted by - जुलाई 6, 2023 0
संसद के मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सत्र को सुचारू रूप…

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल पहुंचेंगे पटना, करेंगे मेगा रोड शो, 

Posted by - जुलाई 29, 2022 0
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यसमिति के बैठक का विधिवत उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत…

जनसेवा और देश सेवा के बल पर ही मिलता है पक्ष में जनादेश-विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - दिसम्बर 4, 2023 0
इंडी गठबंधन को छोड़ना होगा तुष्टिकरण, जातिवाद औऱ धार्मिक उन्माद की राजनीति। महिला, युवा, किसान और गरीब परिवार को ही…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp