अब बिहार की 57.42 लाख बेटियों की बल्ले-बल्ले

61 0

पटना। राज्य में 7वीं से लेकर 12वीं पास 57 लाख 42 हजार 86 बेटियों की बल्ले है। सेनेटरी नैपकिन, पोशाक, साइकिल एवं प्रोत्साहन योजनाओं के तहत बेटियों को 10 अरब 38 करोड़ 63 लाख 18 हजार 180 रुपये मिलेंगे। यह राशि व्यय की स्वीकृति के साथ जारी हुई है।

सरकारी एवं अनुदानित स्कूलों, अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसों एवं संस्कृत स्कूलों के साथ ही वित्तपोषित स्कूलों में 9वीं कक्षा की 6 लाख 42 हजार 635 बेटियों को तीन हजार रुपये प्रति छात्रा की दर से साइकिल खरीदने के लिए पैसे मिलेंगे। इसके लिए एक अरब 94 करोड़ 71 लाख 84 हजार 50 रुपये जारी हुए हैं। हालांकि, इसमें से एक करोड़ 92 लाख 79 हजार 50 रुपये की राशि योजना की मॉनीटरिंग पर खर्च होगी। 9वीं कक्षा की छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना लागू है।

दूसरी ओर सरकारी एवं अनुदानित स्कूलों, अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसों, संस्कृत स्कूलों एवं वित्तपोषित स्कूलों के साथ ही अंगीभूत एवं सम्बद्ध कॉलेजों में 7वीं से 12वीं कक्षा तक की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना लागू है। इसके तहत उन्हें सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराये जाते हैं। इस योजना का लाभ 30 लाख 85 हजार 321 छात्राओं को मिलेगा। इसके लिए 92 करोड़ 55 लाख 96 हजार 300 रुपये की राशि जारी हुई है।

इससे इतर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट उतीर्ण) प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त परीक्षा बोर्डों से इंटरमीडिएट परीक्षा पास अविवाहित छात्राओं को प्रति छात्रा 25 हजार रुपये दिये जाते हैं। ऐसी चार लाख 12 हजार 469 छात्राओं में से तत्काल एक लाख 60 हजार छात्राओं के लिए चार अरब रुपये की राशि जारी हुई है।

इधर, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सामान्य कोटि की 29 हजार 810 एवं पिछड़ा वर्ग (बीसी-टू) की 58 हजार 188 छात्राओं को प्रति छात्रा 10 हजार रुपये मिलेंगे। इसके लिए 87 करोड़ 99 लाख 80 हजार रुपये की राशि जारी हुई है।

इसी प्रकार बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत सरकारी एवं अनुदानित स्कूलों, अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसों, संस्कृत स्कूलों एवं वित्तपोषित स्कूलों के साथ ही अंगीभूत एवं सम्बद्ध कॉलेजों की 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं को प्रति छात्रा 1,500 रुपये पोशाक के लिए दिये जाते हैं। यह राशि 9वीं एवं 10वीं कक्षा की 15 लाख 27 हजार 126 छात्राओं को तथा 11वीं एवं 12वीं कक्षा की 17 लाख 38 हजार 322 छात्राओं को मिलेगी। इसके लिए दो अरब 63 करोड़ 35 लाख 57 हजार 830 रुपये की राशि जारी हुई है। इसमें से दो करोड़ 60 लाख 74 हजार 830 रुपये की राशि योजना की मॉनीटरिंग पर खर्च होगी।

 

Related Post

पूर्व सांसद, पूर्व राजनयिक एवं लेखक डॉ० गौरीशंकर राजहंस के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - दिसम्बर 20, 2021 0
पटना, 20 दिसम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने झंझारपुर के पूर्व सांसद, पूर्व राजनयिक, पत्रकार एवं लेखक डॉ०…

कल देर शाम से अब तक राज्य के 11 जिलों में वज्रपात से 17 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जुलाई 15, 2023 0
मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश पटना, 15 जुलाई 2023…

स्थानीय निकाय चुनाव के बाद कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी में CM Yogi आदित्यनाथ, बड़े बदलाव की संभावना

Posted by - मई 21, 2023 0
2024 के लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है, ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…

वाणिज्य-कर विभाग ने राज्य के अनेक ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए करोड़ों के फर्ज़ीवाड़े का खुलासा किया

Posted by - फ़रवरी 13, 2022 0
वाणिज्य कर विभाग, बिहार ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के अनेक ठेकेदारों द्वारा किये गए फर्ज़ीवाड़े का…

डब्लूजेएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मातृ शोक, मंगलवार को भागलपुर स्थित अपने आवास पर ली अंतिम सांस

Posted by - दिसम्बर 23, 2021 0
वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल की माता का निधन मंगलवार को हो गया। वे काफी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp