आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रखंड स्तर तक लगेगा स्वास्थ्य मेलाः मंगल पांडेय

83 0

आज से 22 अप्रैल के बीच प्रत्येक प्रखंडों में किसी एक दिन होगा आयोजन

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जनमानस के सेहत के प्रति सचेत है। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस उपलक्ष्य में राज्य के 38 जिलों के सभी प्रखंडों में आज से आयोजित स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएगी, जो हर उम्र और हर वर्ग के लोगों के लिए होगा।

श्री पांडेय ने कहा कि 18 से 22 अप्रैल के बीच राज्य के प्रत्येक प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है। मेला के पहले दिन प्रत्येक जिला के कम से कम एक प्रखंड में अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में 30 अप्रैल को भी जिलों के कुछ प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला में गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, मोतियाबिन्द की स्क्रीनिंग एवं पंजीकरण, रक्तदान शिविर का आयोजन, अंगदान का पंजीकरण सहित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत निर्गत किए जाने वाले गोल्डन कार्ड बनाने की भी सुविधा भी उपलब्ध है और इससे संबंधित जानकारी और चिकित्सकीय परामर्श भी लोगों को दी जायेगी।

श्री पांडेय ने कहा विभाग का प्रयास है कि इंस मेला के आयोजन से राज्य के ग्रामीण एवं दूर-दराज के लोगों को भी अच्छी चिकित्सकीय सुविधा बेहतर और सहजता से मिल पाए। इसके माध्यम से विभाग और जनता दोनों के बीच एक बेहतर संवाद भी स्थापित होगा। इस मेला के माध्यम से स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं इत्यादि से भी आम जनता अवगत हो सकेगी। विभाग की योजना आगे भी इस तरह का आयोजन करने का है, ताकि लोगों को घर के आसपास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके।

Related Post

पड़ोसी देशों में पोलियो मरीज मिलना भारत के लिए चिंता का विषयः मंगल पांडेय

Posted by - दिसम्बर 7, 2021 0
23 से 27 जनवरी तक चलेगा पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…

सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने वाले शीर्ष चार राज्यों में शामिल हुआ बिहारः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 19, 2022 0
पटना। देश में सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने वाले शीर्ष चार राज्यों में बिहार के शामिल होने पर स्वास्थ्य मंत्री श्री…

केंद्र के वेबसाईट पर अपलोड होंगे राज्य के मातृ-शिशु मृत्यु दर के आंकड़ेः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 27, 2021 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए केंद्र…

श्यामानन्द याजी  के द्वारा विधायक स्वo रामकिशुन सिंह जी के स्मृति में निः शुल्क आँख जाँच एवं मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया!

Posted by - दिसम्बर 30, 2023 0
आज दिनांक -30-12-2023  को श्यामानन्द याजी  के द्वारा स्थानीय सर्वोदय विद्यालय, वारिसलीगंज बाईपास में  स्वतंत्रता सेनानी, किसान नेता,भूतपूर्व विधायक स्वo…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp