आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र, नवरात्रि में इन खास मंत्रों का जाप करना होता है लाभकारी, जानें कैसे करें पूजा

48 0

नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री माता की पूजा अर्चना की जाती है जो भक्तों को सुख-सौभाग्य और शौर्य प्रदान करती हैं।

पूर्णियाः चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज यानी बुधवार से हो रही है। इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से लेकर 30 मार्च दिन तक रहने वाले हैं। नवरात्रि के इन पवित्र दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपसना का विशेष महत्व बताया गया है। चैत्र नवरात्रि के नौ दिन आस्था और भक्ति के साथ ही साधना का अवसर भी लेकर आते हैं। 

“नवरात्रि में इन खास मंत्रों का जाप करना होता है लाभकारी”
नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री माता की पूजा अर्चना की जाती है जो भक्तों को सुख-सौभाग्य और शौर्य प्रदान करती हैं। पूर्णिया के ज्योतिष पंडित दयानाथ मिश्र ने बताया कि चैत्र नवरात्रि में धन लाभ के साथ आरोग्य की प्राप्ति करने के लिए खास मंत्रों का जाप करना लाभकारी होता है। इस बार नवरात्रि 22 मार्च शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगा। कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह से 9 बजे तक है। इसके बाद 10:30 बजे से लेकर 12 बजे तक कलश स्थापना कर सकेंगे। पंडित दयानाथ मिश्र ने कहा कि नवरात्रि में मदिरा, मछली, प्याज, मांस, लहसुन को नहीं खाना चाहिए, नहीं तो माता नाराज होती हैं।

वहीं नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के दिनों में कई भक्त नौ दिनों तक अखंड ज्योति भी जलाने के साथ कलश स्थापना करते हैं। माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान पूजा करने और व्रत रखने से मां दुर्गा हर कष्ट को हर लेती हैं और सुख-समृद्धि, धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। 

ऐसे करें पूजा-अर्चना

  • नवरात्रि के पहले दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ स्वास्तिक बनाएं और दरवाजे पर आम या अशोक के पत्तों का तोरण लगाएं।
  • नवरात्र के पहले दिन माता की मूर्ति या तस्वीर को लकड़ी की चौकी या आसन पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर स्थापित करना चाहिए।
  • माता के समक्ष मिट्टी के बर्तन में जौ बोएं।
  • कलश स्थापना के साथ ही रोली, अक्षत, मोली, पुष्प आदि से देवी  के मंत्रों का उच्चारण करते हुए माता की पूजा करें। 
  • अखंड दीपक प्रज्वलित कर माँ की आरती करें।

Related Post

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी फिल्म ‘आर्टिकल-370’ देखी, की तारीफ

Posted by - मार्च 14, 2024 0
फिल्म ‘आर्टिकल-370’ में समकालीन घटनाओं को विस्तृत रूप से दर्शाया गया है : सम्राट चौधरी पटना, 14 मार्च। बिहार भाजपा…

विपक्षी एकता की होगी करारी शिकस्त, पीएम मोदी को मात देना असंभवः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 27, 2023 0
पटना।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि केवल दो-तीन राज्यों की क्षेत्रीय पार्टियों का जुटान विपक्षी एकता नहीं…

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर हुये सड़क हादसे में सीतामढ़ी के सात लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है

Posted by - मार्च 11, 2024 0
मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये देने की घोषणा पटना, 11 मार्च 2024 :- मुख्यमंत्री…

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्सकेआइएसएस मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स

Posted by - फ़रवरी 29, 2024 0
माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक तथा वैश्विक समाज सेवी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स को उनके सामाजिक…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp