पटना. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे बिहार पहुंचे हुए हैं. आदित्य ठाकरे ने बिहार में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान आदित्य ठाकरे को अंगवस्त्र भेंट की गई. वहीं, मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि हर बार राजनीतिक मुलाकात ही नहीं होती है. ये मुलाकात विकास के लिए था.
हमारी दोस्ती आगे चलती रहेगी- आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने कहा इस मुलाकात में अलग- अलग मुद्दे पर बात हुई. पर्यावरण, इंडस्ट्री और विकास के मुद्दे पर बातचीत हुई. देश के युवा अपने- अपने मुद्दों को लेकर आपस में बातचीत करते रहेंगे तो देश में कुछ अच्छा कर सकेंगे. राजनीति और चुनाव की बात नेता करते ही रहते हैं. लेकिन ये मुलाकात अभी करना जरूरी था. पहले से हमारे परिवार में रिश्ते अच्छे हुए हैं. कभी कटुता नहीं आई है. आगे भी हमारी दोस्ती चलती रहेगी. इसके अलावा भी अभी हम दोनों का आना- जाना चलता रहेगा.
तेजस्वी अच्छा काम कर रहे हैं- आदित्य ठाकरे
युवाओं के नेतृत्व पर शिवसेना नेता ने कहा कि हर बार राजनीति करना जरूरी नहीं होता है. काम करना है तो कोई भी कर सकता है. तेजस्वी अच्छा काम कर रहे हैं. हम दोनों बातचीत करते रहते हैं. हम लोग लंबे रेस के घोड़े हैं. वहीं, इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी चुनौती लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है. इसे बचाने के लिए जो होगा हमलोग करेंगे.
आदित्य ठाकरे की मुलाकात पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा
बता दें कि शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पहली बार बिहार पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. आदित्य ठाकरे की इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है. देश के इन दो युवा नेताओं की मुलाकात को काफी विशेष माना जा रहा है. सियासी जानकारों के मुताबिक प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के लिए आदित्य ठाकरे विशेष रूप से पटना आए हैं. दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता के संदर्भ में बातचीत हुई होगी. वहीं, युवा नेता आदित्य ठाकरे युवा शिवसेना के अध्यक्ष हैं और पिछली महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. सरकार जाने के बाद से ही वह शिवसेना के अपने गुट को संगठित करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं.
हाल ही की टिप्पणियाँ