आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाले हो जाएं सावधान! बिहार पुलिस ने तेज की साइबर निगरानी

32 0

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नैय्यर हसनैन खान ने शुक्रवार को को बताया कि ईओयू ने पहले ही 44 साइबर पुलिस थानों और जिला पुलिस को सोशल मीडिया मंचों पर उत्तेजक, आपत्तिजनक और नफरत भरे संदेशों की निगरानी करने, ऐसे…

पटना: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाले सावधान हो जाएं….दरअसल, बिहार पुलिस ने राज्य में जारी त्योहारी मौसम में शांति में खलल डालने वाली आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाले लोगों की पहचान और उनका पता लगाने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी तेज कर दी है।

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नैय्यर हसनैन खान ने शुक्रवार को बताया कि ईओयू ने पहले ही 44 साइबर पुलिस थानों और जिला पुलिस को सोशल मीडिया मंचों पर उत्तेजक, आपत्तिजनक और नफरत भरे संदेशों की निगरानी करने, ऐसे गैरकानूनी कृत्यों में शामिल व्यक्तियों या संगठनों की पहचान करने तथा उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए सतर्क कर दिया है। ईओयू की सोशल मीडिया निगरानी इकाई के प्रभारी अधिकारी ने कहा, “पटना स्थित ईओयू मुख्यालय में तैनात अधिकारियों की एक समर्पित टीम कृत्रिम मेधा सॉफ्टवेयर पर आधारित इस पूरे अभियान की निगरानी कर रही है। हमने पिछले महीने 50 से अधिक उत्तेजक, घृणास्पद, संवेदनशील और आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और उन्हें या तो ब्लॉक कर दिया या फिर हटा दिया।”

विभिन्न मंचों की हो रही डिजिटल निगरानी 
अधिकारी के मुताबिक, ईओयू ने आपत्तिजनक सामग्री के संबंध में हाल-फिलहाल में औरंगाबाद, सिवान, सारण, नालंदा, समस्तीपुर, कटिहार और पूर्णिया जिले में 15 प्राथमिकी भी दर्ज कराईं। उन्होंने कहा कि गलत सूचनाओं और अफवाहों का प्रसार करने वाले विभिन्न मंचों की डिजिटल निगरानी की जा रही है और आपत्तिजनक पोस्ट को हटाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ईओयू के एडीजी ने कहा, “हमने अपनी जांच के दौरान यह भी पाया कि सोशल मीडिया पर साझा की गई कुछ सामग्री को नए सिरे से फिर से पोस्ट किया गया था।” हाल ही में पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को अपने सोशल मीडिया पेज पर कथित रूप से फर्जी जानकारी और वीडियो पोस्ट करने तथा तमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों पर हमलों के बारे में अफवाहें फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Related Post

विजय कुमार सिन्हा ने कल पटना सिटी में  चंदन कुमार रजक एवं  सौरभ आनंद उर्फ गोलू कुमार की हत्या निर्मम हत्या को शर्मनाक बताया हैl 

Posted by - सितम्बर 7, 2022 0
बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल श्री विजय कुमार सिन्हा ने कल पटना सिटी में  चंदन कुमार रजक एवं  सौरभ…

बालू माफियाओं और खनन पदाधिकारी के मेल से बिहार में उजड़ रहे परिवार, मुख्यमंत्री कराएं जांच-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अक्टूबर 14, 2023 0
बालू माफियाओं की भागीदारी सरकार में, बढ़ रहा मनोबल, घटना को दे रहा अंजाम, गलत नीतियों के कारण अबैध बालू…

श्रीनगर में हुये आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार साह की हत्या पर मुख्यमंत्री मर्माहत

Posted by - अक्टूबर 16, 2021 0
मुख्यमंत्री ने स्व० अरविंद कुमार साह के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02 लाख रूपये देने की घोषणा की…

CM नीतीश ने मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को दी बधाई, बोले- बढ़ा लड़कियों का आत्मविश्वास

Posted by - मार्च 31, 2022 0
मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board 10th Result 2022) में सफल सभी छात्रों को सीएम नीतीश कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp