आरसीएच पोर्टल पर आंकडा अपलोड करने से मातृ-शिशु मृत्यु दर में आयेगी कमीः मंगल पांडेय

55 0

लाभार्थियों को ससमय मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का लगातार प्रयास जारी है। एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जा रहा है। जिलों में एएनएम द्वारा दी जा रही रीप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) सर्विसेस से संबंधित आंकड़ों का संधारण अब आरसीएच रजिस्टर के साथ-साथ आरसीएच पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है। इस प्रक्रिया को सख्ती से पालन करने का निर्देश जिलों को दिया गया है।

श्री पांडेय ने कहा कि एएनएम को उपलब्ध कराए गए टैबलेट के उपयोग से अनमोल एप के माध्यम से उक्त आंकड़ों को आरसीएच पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही आंकड़ों को अपडेट भी किया जा रहा है। आरसीएच पोर्टल के उपयोग से लाभार्थियों को ससमय बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर मातृ और शिशु मृत्यु दर को यथासंभव कम किया जा सकेगा। राज्य में आरसीएच पोर्टल और अनमोल एप को प्रभावशाली बनाने के लिए क्षेत्रीय, जिला एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों व एएनएम को आरसीएच पोर्टल एवं अनमोल एप पर प्रशिक्षित किया जा चुका है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार द्वारा अनमोल एप को बिहार में लाईव भी किया जा चुका है।

श्री पांडेय ने कहा कि मातृ स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए एएनएम के द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र, क्षेत्र भ्रमण और वीएचएसएनडी सेशन के दौरान लाभार्थियों को दी जा रही आरसीएच सर्विसेस को अनमोल एप के माध्यम से आरसीएच पोर्टल पर शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करना है। इसके साथ ही उक्त कार्यों की मॉनिटरिंग उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी। इन सेवाओं से हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं तक आसानी से पहुंच कर उचित समय पर इलाज किया जा सकेगा। फलस्वरूप मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा।

Related Post

एड्स संक्रमितों के साथ भेदभाव करने वाले अब होंगे दंडितः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 2, 2022 0
शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं लोकपाल निपटायेंगे ऐसे मामले पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में एचआईवी…

इस वर्ष मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तीनां चक्रों में बच्चों व गर्भवती माताओं को टीकाकृत करने में मिली आशातीत सफलताः मंगल पांडेय

Posted by - मई 28, 2022 0
लक्ष्य से ज्यादा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण पटना।  स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य…

कोरोना (ओमिक्रोन) की तीसरी लहर के प्रति सरकार सजग- अरविन्द सिंह

Posted by - दिसम्बर 3, 2021 0
पटना, 3 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना (ओमिक्रोन) की…

पांच महीने में 95 बच्चों का हुआ सफल ऑपरेशनः बाल हृदय योजना के तहत 69 बच्चे भेजे जाएंगे अहमदाबाद: मंगल पांडेय

Posted by - सितम्बर 4, 2021 0
पटना, 4 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने शनिवार को बताया कि ‘बाल हृदय योजना’ के तहत पांच महीने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp