पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह रविवार को जहानाबाद पहुंचे थे. इस दौरान जब वे मीडिया से बातचीत कर रहे थे तब उन्होंने यह बयान दिया है.
जहानाबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह रविवार को जहानाबाद में जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर विंद की मौत के बाद उनके गांव बाला बिगहा में शोक व्यक्त करने आए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. आरसीपी सिंह से मीडिया ने एक सवाल किया कि आप राजनीति में अभी कहां हैं? इस पर जवाब देते कहा कि फिलहाल मैं गांव पर हूं. इसी जवाब पर आगे जब मीडिया ने कहा कि आपका और नीतीश कुमार का गांव तो एक ही है जिसके जवाब में आरसीपी सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि मेरा जन्म नालंदा में हुआ. सीएम नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर (पटना) में जन्म लिया है.
इसके पहले जब आरसीपी सिंह जहानाबाद पहुंचे तो उनके समर्थन में खूब नारा लगा. बिहार का सीएम कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो. इस तरह के नारे भी लगाए जा रहे थे. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. जगह-जगह समर्थकों की भीड़ लगी थी. हालांकि जिले के जेडीयू से जुड़े अधिकांश बड़े नेताओं ने आरसीपी सिंह के इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. आरसीपी सिंह इस बाबत खुलकर बोलने से बचते रहे.
कभी और होगी राजनीति पर बात‘
वहीं राजनीति से जुड़े और सवालों को लेकर आरसीपी सिंह ने कुछ खास जवाब नहीं दिया. उन्होंने जेडीयू (JDU) के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर विंद को लेकर कहा कि वे बहुत परिश्रमी रहे और जमीन जुड़े नेता रहे. वे पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष की मौत के बाद उनके परिजनों को ढांढस बंधाने आए हैं. उन्होंने कहा कि अभी मैं कोई राजनीति करने नहीं आया हूं. जब राजनीति करने आऊंगा तो इस पर बात होगी.
हाल ही की टिप्पणियाँ