आरोग्य दिवस सत्रों पर लोगों को शीघ्र मिलेगी टेलीमेडिसीन से चिकित्सकीय सुविधाः मंगल पांडेय

89 0

बुधवार तथा शुक्रवार को मिल सकेगी टेलीमेडिसीन सलाह

पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य के ग्रामीण एवं दूर-दराज क्षेत्रों के व्यक्तियों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस हेतु राज्य में ई.संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसीन से चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जा रहा है। अब 18 फरवरी से ई-संजीवनी के माध्यम से सभी आरोग्य सत्र दिवसों (विलेज हेल्थ सेनिटेशन एंड न्यूट्रीशन डे) पर पूर्व से दिए जाने वाले सेवाओं के अतिरिक्त चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी।

श्री पांडेय ने कहा कि इसके लिए सभी आरोग्य दिवस सत्रों को चिन्हित कर जिला स्तरीय हब के साथ संबद्ध किया जा रहा है।  स्पोक के रूप में यह सेवा प्रत्येक आरोग्य दिवस के सत्रों अर्थात बुधवार और शुक्रवार को दिए जाएगें, जो जिलास्तरीय हब से संबद्ध होंगे।  आरोग्य दिवस सत्रों पर चिकित्सकीय परामर्श सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लिया जा सकेगा।  इस कार्यक्रम के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें प्रखंड स्तर पर टेलीमेडिसीन हेतु चिह्नित चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, जीएनएम, सीएचओ, बीएम एंड ई, बीएचएम, बीसीएम और हेल्थ एडुकेटर्स को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 श्री पांडेय ने बताया कि टेलीमेडिसीन के माध्यम से उपचारित मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के अनुरूप निशुल्क दवा उपलब्ध करायी जाएगी। ई-संजीवनी के तहत 37 तरह की जरूरत की दवा उपलब्ध है। यह दवा आरोग्य सत्र दिवसों पर नियमित टीकाकरण के अंतर्गत कार्यरत अल्टरनेट वैक्सीन डिलीवरी के द्वारा भेजा जाएगा। वहीं इस सेवा के शुभारंभ के लिए व्यापक रूप से प्रचार .प्रसार भी होगा। दूसरी ओर आरोग्य दिवस सत्रों पर टेलीकाउंसलिंग के दौरान उच्च जोखिम वाले केसेस जैसे गर्भवती महिलाएं एवं अतिकुपोषित बच्चों इत्यादि के लिए उपर्युक्त रेफरल व्यवस्था कराया जाना है। आवश्यकतानुसार पैथेलॉजिकल सुविधाएं तथा एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी।

Related Post

राज्य में वर्ष 2025 तक एनीमिया के प्रसार को कम करने की रणनीति पर जोरः मंगल पांडेय

Posted by - जुलाई 25, 2022 0
प्रति वर्ष तीन फीसदी एनीमिया के प्रसार को कम करने का उद्देश्य पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा…

एईएस से निपटने को लेकर प्रशिक्षित किये जा रहे स्वास्थ्यकर्मीः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 3, 2022 0
बीमारी से पूर्व तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य महकमा पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में एक्यूट…

कमजोर नवजात शिशु देखभाल’ कार्यक्रम बच्चों को बना रहा परिपक्व और राज्य में कमजोर नवजात शिशुओं की पहचान में हुई बढ़ोतरी: मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 12, 2021 0
पटना, 12 अगस्त। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य में नवजात शिशुओं के लिए चलाये…

राज्य में पखवाड़े के रूप में 13 फरवरी तक मनेगा स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान : मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 30, 2022 0
सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में रविवार को हुई सभा पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि महात्मा…

ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जिलों को आवश्यक निर्देश जारीः मंगल पांडेय

Posted by - दिसम्बर 5, 2021 0
विदेश से लौटने वाले व्यक्तियों की जांच पटना, गया एवं दरभंगा एयरपोर्ट पर पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp