ईआरसीपी तकनीक से किया पथरी का इलाज- डॉ.संजीव कुमार

178 0

पटना: पटना के मेडीमैक्स हॉस्पिटल के सीनियर गैस्ट्रो सर्जन डॉ संजीव कुमार ने ईआरसीपी (एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलेंजियो पैनक्रिएटोग्राफी) तकनीक से मोतिहारी निवासी पूतुल देवी (80) की पित्त की पथरी का ऑपरेशन 100% सफल हुआ है। पटना में किसी निजी अस्पताल में ईआरसीपी तकनीक से यह ऑपरेशन पहली बार हुआ है। पित्त की पथरी नली में फंस गई थी। पुतुल देवी ने बतायी कि जब वह मेडीमैक्स हॉस्पिटल पटना पहुंची तो उन्हें यहां नया जीवन मिला है,इससे पहले वो कई अस्पतालो में आपना इलाज करा चुकी पर सफलता हासिल न हुआ अंतत मेडीमैक्स हॉस्पिटल के सीनियर गैस्ट्रो सर्जन डॉ संजीव कुमार ने उनका सफल ऑपरेशन किया।

मेडीमैक्स हॉस्पिटल के एमडी संजीव कुमार ने बताया कि अल्ट्रासाउंड. एमआरआइ व अन्य टेस्ट करवाने के बाद कई डॉ.एव की टीम ने पुतुल देवी  का ऑपरेशन किया। पुतुल देवी अब स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि उनका ध्येय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना है।

अस्पताल में ये सुविधाएं भी हैं उपलब्ध

मेडीमैक्स हॉस्पिटल में अत्याधुनिक 16 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन के साथ-साथ अत्याधुनिक 1.5 टेस्ला एमआरआइ मशीन भी उपलब्ध है। प्रदेश की एकमात्र 4डी अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा भी उपलब्ध है। आधुनिक रेडियोलॉजी विभाग के साथ-साथ यहां पर मेडिकल विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, यूरोलॉजिस्ट, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोसर्जन, ईएनटी विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और फिजियोथेरेपिस्ट की सुविधाएं मौजूद हैं।

साथ ही डॉ.संजीव कुमार ने पेट से जुड़े कई बीमारियों के बारे में भी बताया,उन्होंने कहा की पीलिया के साथ यदि दर्द व बुखार हो रहा हो तो अविलंब किसी अच्छे फिजीशियन या सर्जन से संपर्क करें,

आपके पित्त की थैली में रुकावट हो सकती है। स्टोन हो सकता है। जिसे निकालना जरूरी है। यही नहीं, यदि आप कोई नशा का सेवन लंबे समय से कर रहे हैं और आपके पेट में दर्द रहता है तो यह पैनक्रियाज की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।

इसकी पहचान कोई डॉक्टर ही कर सकता है। जो ईआरसीपी के माध्यम से महज कुछ मिनट का काम है यह कहना है डॉ संजीव कुमार का.

फिर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि ईआरसीपी एक प्रकार की एंडोस्कोपी ही है। जिसमें दूरबीन के माध्यम से बाहर बिना चीरा लगाए ही पित्त की थैली एवं पैनक्रियाज की बीमारी का सफल उपचार किया जाता है।

    डॉ.संजीव कुमार

मेडीमैक्स हॉस्पिटल के एमडी

91 72503 21170

Related Post

एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस को ना समझें सामान्य पीठ का दर्द, ये लक्षण दिखें तो जरूर जाएं डॉक्टर के पास: डॉ. निहारिका सिन्हा

Posted by - मार्च 31, 2022 0
Ankylosing spondylitis Treatment: एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing spondylitis) एक ऐसी अवस्था है, जिसे अक्सर गलती से एक ‘सामान्य पीठ दर्द’ मान…

सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने वाले शीर्ष चार राज्यों में शामिल हुआ बिहारः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 19, 2022 0
पटना। देश में सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने वाले शीर्ष चार राज्यों में बिहार के शामिल होने पर स्वास्थ्य मंत्री श्री…

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं, जीतें बंपर पुरस्कारः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 24, 2021 0
दूसरी डोज लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह अनूठी पहल पटना । स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय…

नवजात बच्चों के लिए राज्य के सभी डिलीवरी प्वाइंट पर अब समेकित जांच की होगी व्यवस्थाः मंगल पांडेय

Posted by - मई 17, 2022 0
शिशु व प्रसूती रोग विशेषज्ञों को किया गया प्रशिक्षित पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग…

टीकाकरण हेतु वार्ड स्तर पर आम सभा कर लाभार्थियों को किया जाएगा प्रेरितः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 20, 2022 0
पटना।  स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग का प्रयास…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp