उपेंद्र कुशवाहा अब JDU के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष नहीं, वे केवल पार्टी के MLC: ललन सिंह

48 0

ललन ने कहा कि दिसंबर महीने में हुई जदयू की पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया गया था। इसके बाद से किसी अन्य पदाधिकारी को नियुक्त नहीं किया गया है। इसलिए कुशवाहा अब संसदीय बोर्ड के प्रमुख नहीं हैं। 

पटनाः जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह( Lalan Singh)  ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा अब पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष नहीं हैं। वह अब केवल जदयू(JDU) के एमएलसी(MLC)हैं। साथ ही कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अगर पार्टी में मन से रहेंगे तो पार्टी के शीर्ष पद पर फिर से गतिहीन हो सकते हैं।

“कुशवाहा अब संसदीय बोर्ड के प्रमुख नहीं”
ललन ने कहा कि दिसंबर महीने में हुई जदयू की पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया गया था। इसके बाद से किसी अन्य पदाधिकारी को नियुक्त नहीं किया गया है। इसलिए कुशवाहा अब संसदीय बोर्ड के प्रमुख नहीं हैं। जदयू अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कुशवाहा ने दावा है कि वह पार्टी की भलाई के बारे में चिंतित हैं जबकि प्रत्येक दिन अपने असंतोष को सार्वजनिक कर इसे नुकसान पहुंचा रहे हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या दुराग्रह से कुशवाहा को विधान परिषद का पद गंवाना पड़ सकता है, जदयू प्रमुख ने कहा कि ये कहना मेरे बस की बात नहीं है। किसी सदस्य को अयोग्य ठहराना सदन के सभापति का विशेषाधिकार होता है।

कुशवाहा ने JDU कार्यकर्ताओं को लिखा था पत्र
बता दें कि जेडीयू में  ‘अलग- थलग’ पड़े  संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा(Upendra Kushwaha) ने रविवार को जेडीयू के कार्यकर्ताओं को एक पत्र लिखा और कहा कि जेडीयू को बचाने के लिए हम लोग को आगे आना होगा। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रिय साथी, हमारी पार्टी अपने आंतरिक कारणों से रोज रोज कमजोर होती जा रही है। महागठबंधन बनने के बाद हुए विधानसभा उप चुनावों के परिणाम आने के समय से ही में पार्टी की स्थिति में मुख्यमंत्री जी को लगातार अवगत कराते आ रहा है। समय-समय पर पार्टी की बैठकों में भी अपनी बात रखते आ रहे है। विगत एक महिने से मैने हर संभव तरीके से कोशिश की है कि दिनानुदिन अपना अस्तित्व खोती जा रही पार्टी को बचाया जा सके। 

Related Post

विकास के झूठे वादे और जीत के खोखले दावे करने वालों के झांसे में नही आएगी हथियाकान्ध पंचायत की जनता:अंजन कुमार

Posted by - नवम्बर 25, 2021 0
( सिद्धार्थ मिश्रा ) पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में होनेवाले मतदान को लेकर सभी पंचायतों…

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, नशा मुक्ति को लेकर दिलायी शपथ

Posted by - नवम्बर 26, 2021 0
पटना, 26 नवम्बर 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज सम्राट अशोक कंवेन्शन केंद्र के ज्ञान भवन में नशा मुक्ति दिवस…

मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में सिवान जिले की जीविका दीदियों के साथ किया संवाद

Posted by - जनवरी 8, 2023 0
पटना, 08 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के क्रम में सिवान जिले की जीविका दीदियों…

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट पर नीतीश की 9 दलों के साथ बैठक, मीटिंग में पहुंचे ये दल

Posted by - अक्टूबर 3, 2023 0
बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद बिहार की सियासत में गर्मी देखने को मिल रही है.…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp