एम्बुलेन्स चालकों की हड़ताल शीघ्र खत्म कराये सरकार—–विजय कुमार सिन्हा

39 0

म्बुलेंस चालकों की माँग जायज, सरकार करे हस्तक्षेप,

श्रम कानून के तहत एकरारनामा के अनुसार पारिश्रमिक दिलाये सरकार,

एकरारनामा का उल्लंघन करने वाले एजेंसी से हो वसूली की कार्रवाई,

जदयु सांसद के पुत्र के पास ही 1600 करोड़ का एम्बुलेन्स ठीका, इसकी जाँच कराये सरकार,

एम्बुलेंस चालकों का बकाया वेतन भुगतान अविलम्ब की जाए।

पटना- 24 जुलाई 2023

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने 13 जुलाई से राज्य में एम्बुलेंस चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि एम्बुलेंस चालकों के बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान किया जाए और जनहित में इनके हड़ताल को शीघ्र समाप्त करवाने के लिए सरकार पहल करे।साथ ही श्रम कानून के तहत पारिश्रमिक का निर्धारण कर एकरारनामा में अंकित किया जाय और इसका उल्लंघन करने बाले एजेंसी से वसूली की कार्रवाई की जाय।

श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य में 102 एम्बुलेंस सेवा ठप हो जाने के कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है। प्राइवेट एम्बुलेंस वालों के द्वारा मनमाना भाड़ा वसूल किया जा रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों से पटना के अस्पतालों में रेफर किए जाने पर मरीजों के लिए आफत हो जाती है।

श्री सिन्हा ने कहा कि जब से जदयू सांसद के पुत्र ने एम्बुलेंस का ठीका लिया है, स्थिति खराब होते जा रही है। न्यायालय, नियम और कानून की अवहेलना कर 1600 करोड़ का ठेका तो इन्होंने अपनी कम्पनी पीडीपीएल के नाम पर ले लिया लेकिन इसका संचालन नहीं कर पा रहे हैं। इनको ठीका देने की जाँच की भी माँग की गई थी लेकिन नहीं माना गया। एम्बुलेंस कर्मियों का दोहन औऱ शोषण इनके द्वारा किया जा रहा है।इसलिए इनको बार बार हड़ताल पर जाना पड़ता है।सरकार शीघ्र इनके ठीका की जाँच कराये।

श्री सिन्हा ने कहा कि एम्बुलेंस कर्मियों की माँगों में श्रम कानून के अधीन कुशल श्रमिक मानते हुए वेतन निर्धारण, दुर्घटना वीमा,बकाया वेतन, 18 महीना का लम्बित पी.एफ का भुगतान,12 घंटे कार्य करवाने के लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान, बोनस एवं सालाना वेतन वुद्धि है। दुखद स्थिति यह है कि इनके साथ जो एग्रीमेंट किया गया है उसका पालन नहीं किया जा रहा है।सरकार को इनकी माँग पर सहानभुतिपूर्वक विचार करना चाहिए और एजेंसी को एग्रीमेंट का पालन करने दबाब डालना चाहिये ताकि राज्य के मरीजों के हित में शीघ्र हड़ताल खत्म हो सके।

Related Post

मेरे बेटे को मुख्यमंत्री बनाएं” मांझी के बयान पर बोले सम्राट चौधरी- महागठबंधन के नेता CM बनने की होड़ में लगे

Posted by - फ़रवरी 17, 2023 0
सम्राट चौधरी ने बताया कि जिस तरह देश में पीएम बनने की होड़ में नीतीश कुमार, केजरीवाल और भी विपक्ष…

सरकार के 100 दिन, मुख्यमंत्री के 17 वर्ष, बिहार बना बदहाल- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - नवम्बर 25, 2022 0
मुख्यमंत्री करें जर्जर कानून व्यवस्था की समीक्षा- विजय कुमार सिन्हा अपराध पर श्वेत पत्र जारी हो- विजय कुमार सिन्हा हत्या,डकैती…

मंदी से निपटने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना जरूरी : प्रो. रणबीर नंदन

Posted by - जुलाई 28, 2022 0
पटनाः जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने मंदी की दस्तक पर बड़ी बात…

राहुल-खड़गे से मिले नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव; एजेंडे पर विपक्षी एकता

Posted by - अप्रैल 12, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी तेजस्वी यादव के साथ बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp