ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति हेतु स्वास्थ्य विभाग सजगः मंगल पांडेय

69 0

राज्य में स्थापित 118 पीएसए प्लांट में शीघ्र लगेंगे डीजी सेट

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना की लहर भले ही अब नियंत्रण में आ रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग आगे किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। इसी के तहत राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में स्थापित 118 प्रेशर स्वींग एडजॉर्ब्शन (पीएसए) ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांटों में निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए शीघ्र ही साइलेंट डीजल जेनेरेटर सेट (डीजी सेट) अधिष्ठापित किए जाएंगे। प्रदेश में कार्यरत प्रत्येक पीएसए प्लांट में एक डीजी सेट लगेंगे। इससे ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा में बढ़ोतरी होगी और मरीजों का बेहतर उपचार हो सकेगा।

श्री पांडेय ने कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति के क्रम में बिजली बाधित रहने अथवा ट्रिपिंग की स्थिति में पीएसए प्लांट में बाधा उत्पन्न होती है। यह स्थिति मरीजों के लिए घातक भी हो सकता है। डीजी सेट की सुविधा के बाद प्लांट के निर्बाध संचालन के लिए वगैर बाधा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए इसे अधिष्ठापित किया जाना अनिवार्य है। कोविड के दौरान चिकित्सीय प्रबंधन में मेडिकल ऑक्सीजन की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। आनेवाले समय में भी यदि जरूरत पड़ी तो राज्य में इस प्रबंधन के जरिये हम कोविड से निपटने में मरीजों को सहायता पहुंचा सकेंगे। राज्य के अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हो इस ओर स्वास्थ्य विभाग संवेदनशील है।                                              

श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में पीएम केयर एवं स्टेट रिसोर्स के माध्यम से पीएसए प्लांट का अधिष्ठापन किया गया है। प्रत्येक प्लांट पर उपयुक्त क्षमता वाले डीजी सेट लगेंगे। इस दिशा में तकनीकी कार्य को ध्यान में रखते हुए जिलों के अदंर कार्यरत स्वास्थ्य केंद्रों को आदेश भेज दिए गये हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना की पहली लहर में ऑक्सीजन की कमी से लोगों को काफी परेशानी हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए विभाग राज्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बरकरार रखने का निरंतर प्रयास कर रहा है।

Related Post

टीबी की पूर्ण रोकथाम हेतु बीमारी पूर्व होगी बचाव के उपाय की व्यवस्थाः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 14, 2021 0
11 जिलों में प्रथम चरण के अंतर्गत कार्य होगा प्रारंभ स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को किया जा रहा प्रशिक्षित…

विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आज होगा पौधरोपणः मंगल पांडेय

Posted by - जून 4, 2022 0
हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर शारीरिक गतिविधियों के लिए होंगे साइकिलिंग व योगा पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने…

मधुमेह की रोकथाम को लेकर सूबे में मरीजां की हो रही स्वास्थ्य जांचः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 19, 2021 0
शिविर लगा लोगों को दी जा रही चिकित्सकीय सलाह पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मधुमेह…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp