ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से दी मात

112 0

ऑस्ट्रेलिया को आखिरकार वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत नसीब हो गई है. सोमवार को लखनऊ में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने शुरुआती लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. 

ऑस्ट्रेलिया को आखिरकार वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत नसीब हो गई है. सोमवार को लखनऊ में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने शुरुआती लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. कंगारू टीम ने हालांकि वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जीत का खाता खोल दिया है. 

लगातार 2 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत

सोमवार को लखनऊ में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 35.2 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बनाते हुए ये मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने 58 जबकि मिशेल मार्श ने 52 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने तीन विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की पारी 209 रन पर समेट दी

लेग स्पिनर एडम जाम्पा (47 रन पर चार विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (32 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलया ने श्रीलंका की पारी 43.3 ओवर में महज 209 रन पर समेट दी. सलामी बल्लेबाजों कुसल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 130 गेंद में 125 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने दमदार शुरुआत की, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

कमिंस ने निशंका की पारी को खत्म किया

परेरा ने 82 गेंद की पारी में 12 जबकि निशंका ने 67 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े. इन दोनों की बल्लेबाजी के दौरान टीम आसानी से 300 रन तक पहुंचती दिख रही थी. इन दोनों खिलाड़ियों को कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई. कमिंस की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच लपककर निशंका की पारी को खत्म किया जिसके बाद उन्होंने परेरा को बोल्ड कर श्रीलंका को 157 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया. इनके अलावा चरिथ असलंका (25) ही दहाई के आंकड़े में रन बना पाए.

एडम जाम्पा की फिरकी का जादू चला

एडम जाम्पा ने इसके बाद अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए कप्तान कुसल मेंडिस (9) और सदीरा समरविक्रमा (2) को आउट कर लय में वापसी की घोषणा की. मेंडिस को आउट करने में वार्नर की भी भूमिका रही, जिन्होंने डाइव लगाकर मैच में अपना दूसरा शानदार कैच लपका. इस गेंदबाज ने चमिका करूणारत्ने (2) और महीश तीक्षणा (0) को LBW आउट किया.

मैक्सवेल ने असलंका को आउट किया

वामहस्त तेज गेंदबाज स्टार्क ने धनंजय डिसिल्वा (7) और लाहिरु कुमारा (4) को बोल्ड किया. मैक्सवेल ने असलंका को आउट कर श्रीलंकाई पारी का अंत किया. इससे पहले सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक रूख अपना कर शुरुआती 20 ओवरों तक ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखा. इस दौरान मिशेल स्टार्क ने तीन बार रनअप पूरी कर गेंद नहीं डाली और क्रीज से निकलने पर परेरा को चेतावनी दी. इस गेंदबाज ने हालांकि परेरा को रन आउट नहीं किया. मार्कस स्टोइनिस की उछाल लेती गेंद परेरा के सिर पर भी लगी, लेकिन इस बल्लेबाज ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

Related Post

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को 69 रनों से दी करारी शिकस्त

Posted by - अक्टूबर 15, 2023 0
अफगानिस्तान ने अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. उसने रविवार को मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन इंग्लैंड…

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने स्टार्क, केकेआर ने रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा

Posted by - दिसम्बर 19, 2023 0
दुबई, 19 दिसंबर घंटेभर में ही टूट गया सबसे महंगे IPL प्लेयर का रिकॉर्ड… 24.75 करोड़ में बिके मीचेल स्टार्क,…

दर्शकों की मांग पर छक्का लगाने वाले सलीम दुर्रानी साहब को आखिरी सलाम

Posted by - अप्रैल 6, 2023 0
क्रिकेट दुनिया के रियल हीरो सलीम दुर्रानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने…

विवेकानंद जी की जयंती पर ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन: सतीश राजू

Posted by - जनवरी 11, 2022 0
पटना: स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ पूरे प्रदेश में ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp