कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार ने 11 वें नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप 2023 का पटना में किया भव्य शुभारंभ

238 0

23 से 26 नवम्बर 2023 तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में जूनियर ,सब जूनियर और प्री टीन आयुवर्ग के देश भर से आए 1200 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हो रहें हैं

  • 38 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के पदक विजेता बिहार के खिलाड़ी पटना में हुए सम्मानित
  • कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण ने अंगवस्त्र और स्पोर्ट्स किट देकर खिलाड़ियों को किया सम्मानित ।
    -7 नवंबर से 10 नवंबर 2023 तक कोयंबटूर, तमिलनाडु में किया गया था 38 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन
  • बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पाटलिपुत्र खेल परिसर , कंकड़बाग में आयोजित किया गया खिलाड़ियों का सम्मान समारोह और 11 वां नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप 2023
  • सभी योग्य विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के साथ ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के तहत सरकारी नौकरी भी दी जाएगी – जितेंद्र कुमार राय
  • एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया बिहार में खोलेगा विशेष एथलेटिक प्रशिक्षण केंद्र –रवींद्रण शंकरण
  • 6 स्वर्ण , 4 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते बिहार के खिलाड़ियों ने इस वर्ष वहीं सिर्फ 5 रजत और 4 कांस्य पदक ही मिल पाए थे गौहाटी में हुए पिछले 37 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में

पटना ,23 नवम्बर 2023 :- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आज से 26 नवम्बर तक चलने वाले 11 वें नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप 2023 का विधिवत उद्घाटन श्री जितेंद्र कुमार राय , मंत्री , कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया गया । 23 से 26 नवम्बर 2023 तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में जूनियर ,सब जूनियर और प्री टीन आयुवर्ग में देश भर से आए 1200 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हो रहें हैं । पेंचक सिलाट वुशु , टाइक्वांडो की तरह मार्शल आर्ट का एक कम्बैट खेल है ।
इसके पूर्व, कोयंबटूर, तमिलनाडु में आयोजित 38 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में पदक विजेता बिहार के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक सम्मान समारोह में बिहार के के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवींद्रण शंकरण ने पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र और स्पोर्ट्स किट देकर उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें सम्मानित किया ।
खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि इस प्रतियोगिता में पदक जीत कर बिहार के खिलाड़ियों ने बिहार को गौरवान्वित किया है। सरकार बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसका परिणाम भी सामने आने लगा है । जिन खिलाड़ियों ने 38 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित किया है उन्हें नकद पुरस्कार के अलावा सरकार की मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत योग्य खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी । हम चहटर हैं कि गाँव तक खेल का विकास हो और हमारे खिलाड़ी एशियन गेम्स और ओलंपिक में भी पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन करें । खेल और खिलाड़ियों के विकास में प्रशिक्षकों और खेल संघों का भी बहुत अहम योगदान है ।

खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य मकार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि तमिलनाडु में आयोजित 38 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में बिहार के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा । 6 स्वर्ण , 4 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ कुल 11 पदक जीत कर बिहार के होनहार खिलाड़ियों ने बिहार का नाम रोशन किया है । एक तरफ जहां पिछले साल गौहाटी में आयोजित 37 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में सिर्फ 5 रजत और 4 कांस्य पदक से बिहार को संतोष करना पड़ा था वहीं इस वर्ष 6 स्वर्ण पदक जीतना बिहार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । आगे श्री शंकरण ने कहा कि हम खिलाड़ियों के साथ साथ पदक जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रशिक्षकों को भी सम्मानित करते हैं जो खेल के साथ प्रशिक्षण के स्तर को भी ऊंचा उठाता है । एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बिहार के खिलाड़ियों की प्रतिभा और क्षमता को देखते हुए बिहार में विशेष प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्णय लिया है और साथ ही पदक विजेता खिलाड़ियों के अलावा लगभग 15 और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए चिन्हित किया है जो बोहर के लिए बहुत गर्व की बात है । बिहार में खेल आंदोलन तेजी से नई ऊंचाइयों को छू रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सामने है।पेंचक सिलाट जैसी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आज बिहार में आयोजित की जा रहीं हैं । बहुत कम समय में ही यह उपलब्धि बिहार के लिए बहुत गौरव की बात है ।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशन सह सचिव श्री पंकज कुमार राज ने कहा कि राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने जाने वाले बिहार के खिलाड़ियों को आवश्यक प्रशिक्षण के साथ साथ हर जरूरी उपकरणों और सुविधाओं के लैस कर प्रोत्साहन और सम्मान के साथ विदा किया जाता है और पदक जीत कर लौटने पर उनका सम्मान के साथ भव्य स्वागत किया जाता है । हमने बिहार में खेल के विकास के लिए इस स्वस्थ परंपरा की शुरुआत की है, इससे दूसरे खिलाड़ियों का भी मनोबल काफी बढ़ता है और उनके प्रदर्शन में भी काफी सुधार आता है।
आज के सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले पदक विजेता खिलाड़ी और प्रशिक्षक हैं :-

  1. अभय पाण्डे- अंडर 16 हेक्साथलोंन- कांस्य पदक
  2. पीयूष राज- डेकाथलॉन- स्वर्ण पदक
    3 निशी कुमारी- भाला फेंक- स्वर्ण पदक
    4 वीरेंद्र यादव- भाला फेंक- स्वर्ण पदक
    5 सन्नी राज- ट्रिपल जंप- रजत पदक
    6 रोहित राज – ट्राइथलॉन – स्वर्ण पदक
    7 रोहित राज -हाई जंप – रजत पदक
    8 दुर्गा सिंह – 1500 मीटर दौड़ – स्वर्ण पदक
    9 मोहम्मद कादिर – हैमर थ्रो – रजत पदक
    10.दीपक कुमार यादव, करण कुमार सिंह, रजत राज ,4×100 रिले रेस अंडर 20 रजत पदक
    11 किशु सिंह- भाला फेंक- स्वर्ण पदक
  3. प्रशिक्षक – आशुतोष कुमार सिंह, कृष्णा कुणाल, हरेन्द्र कुमार, प्रेम कुंज
    बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री लियाकत अली ने अपने सम्बोधन में सरकार और खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि बिहार के खेल संघ यहां के खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव सहयोग और प्रयास कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे ।
    खिलाड़ियों के स्वागत समारोह तथा नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप के उद्घाटन में मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय ,खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ,निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज, बिहार यथेलेटिक संघ के सचिव लियाकत अली के अलावा इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के अध्यक्ष किशोर यावले, सीइओ इमरान अजीज ,सचिव तारिक जरगर सहित बिहार के विभिन खेल संघों के सचिव ,अधिकारिगण और विभिन्न खेलों के खेल प्रशिक्षक भी शामिल रहे।

Related Post

भविष्य के चेस ग्रैंडमास्टर की बुनियाद रखते हुए पहली बार बिहार में हुए चेस के महाकुंभ का हुआ भव्य समापन

Posted by - फ़रवरी 10, 2024 0
बिहार के रेयान मोहम्मद बने अंडर 13 ओपन नेशनल चैंपियन पटना 10 फरवरी 2024:- ज्ञान भवन में 6 से 10…

नेशनल स्कूल गेम्स और खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स फुटबॉल उपविजेता बिहार के खिलाड़ियों को कला , संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर ने किया सम्मानित

Posted by - जून 15, 2023 0
पटना, 15 जून 2023:- नेशनल स्कूल गेम्स और खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स चैम्पियनशिप के फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में बालक और बालिका…

उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में पहली बार हो रहे नेशनल स्कूल गेम्स क्रिकेट चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन

Posted by - जनवरी 16, 2024 0
एक खिलाड़ी के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी- तेजस्वी यादव-आप सिर्फ मन से खेलें और…

बिहार की महिला रग्बी टीम ने 37 वें नेशनल गेम्स के महिला रग्बी 7s प्रतिस्पर्धा में जीता रजत पदक- बिहार हुआ गौरवान्वित

Posted by - अक्टूबर 27, 2023 0
फाइनल में गोवा की टीम को दी कड़ी टक्कर, 07-07 की बराबरी के बाद अतिरिक्त समय में चंद सेकंड से…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp