कांग्रेस के तुष्टिकरण की राजनीति का प्रमाण है यूपीए कार्यकाल – जयराम विप्लव

34 0

प्रधानमंत्री मोदीजी ने कांग्रेस के काले इरादों को बेनकाब कर दिया

पटना : 22/04/2024

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कांग्रेस के तुष्टिकरण की राजनीति को निशाना बनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी ने कांग्रेस के काले इरादों को बेनकाब कर दिया है। यह एक तथ्य है कि राष्ट्रीय हितों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है।

भारत विभाजन, वक्फ बोर्ड का गठन , पर्सनल लॉ बोर्ड इमरजेंसी लगाकर संविधान की प्रस्तावना से छेड़छाड़ और यूपीए शासन में मुसलमानों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने और सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण प्रदान करने के प्रयास जैसे काम से कांग्रेस की मंशा जगजाहिर है।

प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह के विवादास्पद बयान “मुसलमानों का देश के संसाधनों पर पहला हक है,” तुष्टिकरण का प्रमाण है।
इस तरह के बयान और नीतियां न केवल सामाजिक तनाव पैदा करती हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि कांग्रेस की राजनीतिक प्राथमिकताएँ वोट बैंक पर आधारित हैं न कि राष्ट्रीय हित पर।

उसी दौरान रंगनाथ कमीशन ने मुसलमानों को नौकरियों में 15% आरक्षण देने की सिफारिश की थी।
ओबीसी के 27% से 6% काटकर मुसलमानों को देने की सिफारिश भी कांग्रेस द्वारा गठित इस आयोग में है।
मनमोहन सिंह के बयान से ठीक एक महीना पहले सच्चर कमेटी की रिपोर्ट भी आई थी ।
पूरा माहौल बनाया गया कि मुस्लिमों की हालत एससी एसटी से भी खस्ताहाल है । ताकि आरक्षण के व्यवस्था में मुस्लिमों को जोड़ा जा सके ।
कर्नाटक जैसे राज्य में ओबीसी हिस्से से 4% मुस्लिम आरक्षण देने का प्रयोग हो चुका है ।

कांग्रेस का फोकस मुसलमानों पर इसलिए रहा क्योंकि कांग्रेस मुसलमानों को अपना वोटबैंक समझती थी। लेकिन सत्ता में रहते हुए आप किसी एक वर्ग की संतुष्टी के लिए काम नहीं कर सकते। आप तुष्टिकरण की नीति पर नहीं चल सकते, आपको सबको साथ लेकर चलने की जरुरत होती है। बहुसंख्यक समाज को भी और अल्पसंख्यक समाज को भी।

कांग्रेस ने जो अपने राज में किया वो संविधान द्वारा स्थापित समानता के सिद्धांत के खिलाफ है। सभी भारतीयों को समान अवसर प्रदान करना चाहिए, न कि किसी एक समुदाय को विशेषाधिकार। 2024 का कांग्रेस मेनिफेस्टो भी उसी लकीर का फकीर है। कांग्रेस फिर से मुसलमानों को तुष्टिकरण का फॉर्मूला समझाने में जुटी है। मुस्लिम लीग जैसी बातें कर रहे हैं देश को हिंदू मुसलमान में बांट रही है। इस प्रकार की नीतियाँ समाज में विभाजन और असंतोष को जन्म देती हैं, जो देश के लिए हानिकारक है। जनता ने 2014 में ही तुष्टिकरण को तिलांजलि देकर सबका साथ सबका विकास चुना है 2024 में जनता वही चुन रही है।


Related Post

मुखिया प्रत्याशी अंजन कुमार ने आज नामांकन पर्चा दाखिल कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील किये,

Posted by - नवम्बर 23, 2021 0
पटना :  पंचायत चुनाव को लेकर दानापुर प्रखंड अंतर्गत हथियाकान्ध पंचायत, से मुखिया पद के लिए प्रत्याशी अंजन कुमार ने…

श्री आदर्श लीला समिति की बैठक संपन्न, कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा की अध्यक्षता में दशहरा में होगा रामलीला का आयोजन

Posted by - अगस्त 21, 2022 0
दशहरा के मौके पर गया के कलाकारों द्वारा रामलीला की होगी प्रस्तुतिः कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा गयाः  गया हमेशा…

पूर्व मंत्री स्व0 नरेन्द्र सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - जुलाई 18, 2022 0
पटना, 18 जुलाई 2022 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई जिला के खैरा प्रखण्ड स्थित पकरी गाँव जाकर पूर्व मंत्री स्व०…

विपक्षी एकता भानुमति का कुनबा है एनडीए के सामने विपक्षी एकता(इंडिया) का कोई विसात नही

Posted by - जुलाई 19, 2023 0
विपक्षी एकता भानुमति का कुनबा है एनडीए के सामने विपक्षी एकता(इंडिया) का कोई विसात नही यह बनने से पहले ही…

शिक्षामंत्री और के.के पाठक को शिक्षा विभाग से हटायें नीतीश कुमार- श्रवण

Posted by - जुलाई 6, 2023 0
चन्द्रशेखर और पाठक की लड़ाई में चैपट हो रही बिहार की शिक्षा व्यवस्था – श्रवण अग्रवाल राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp