कांग्रेस ने देश का विभाजन करवाया, अब कर रही भारत जोड़ो यात्राः मंगल पांडेय

73 0

पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भारत के विभाजन में कांग्रेस पार्टी का पुराना इतिहास रहा है। अब किस भारत को जोड़ने का कार्य कांग्रेस के वंशज कर रहे हैं। यह तो बच्चा-बच्चा जानता है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत एक है, फिर भारत जोड़ो यात्रा का औचित्य क्या है। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा इनकी राजनीतिक री-लांचिंग से ज्यादा कुछ नहीं है।

श्री पांडेय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में खुद को स्थापित करने के लिए राहुल व विपक्षी दलों के कई नेता आजकल देशभर में घूमकर प्रचार कर रहे हैं। कोई दल जोड़ रहे हैं, तो कोई भारत को जोड़ने निकल पड़े हैं, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगे सभी विपक्षी एकता की हवा निकल जाएगी। अगले लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी का ही जादू चलेगा और पूर्ण बहुमत से देश में एनडीए की सरकार बनेगी। श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने देश को हर मोर्चे पर ठगा है। कांग्रेस सरकार ने कई भ्रष्टाचार किए हैं, जो जगजाहिर भी हैं। खुद राहुल गांधी व सोनिया गांधी भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हैं और बेल पर हैं। कांग्रेस के युवराज देश को जोड़ने नहीं, बल्कि विभाजनकारी नीति को लेकर निकले हैं। आज पीएम ने देश के हर वर्ग को केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ देकर एक साथ जोड़ा है। समाज में हाशिये पर गये वर्ग को मुख्यधारा में लाया है, वहीं राहुल की पार्टी ने कभी गरीबों का भला नहीं किया।

श्री पांडेय ने कहा कि आज भारत में किस प्रकार की कमी है, जो भारत जोड़ो की बात की जा रही है। पूरा देश एक है। जब कांग्रेस की सरकार थी, तो कई राज्यों में दंगे हुआ करते थे। आपसी भेदभाव ज्यादा थी। एनडीए की सरकार में देश में कहीं भी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए। राहुल देश को जोड़ने नहीं, बल्कि तोड़ने निकले हैं। राहुल एवं पीएम पद की चाहत रखने वाले अन्य विपक्षी नेता भी पीएम की लोकप्रियता से घबरा कर अभी से चुनावी टूर पर निकल पड़े हैं। हाल यह है कि जो कभी एक-दूसरे के धुर विरोधी हुआ करते थे, आज उनके साथ मिलकर एनडीए को सत्ता से दूर करने का ख्वाब देख रहे हैं।

Related Post

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी समाज को अंधविश्वाश ,छुआ छूत एव अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखना चाहते थे-नेता प्रतिपक्ष

Posted by - मार्च 6, 2022 0
पटना 06 मार्च, 2022.   आज रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के 645वां राज्यस्तरीय…

मुख्यमंत्री ने स्व0 दारोगा प्रसाद राय की जयंती पर उन्हें नमन किया.

Posted by - सितम्बर 2, 2021 0
पटना, 02 सितम्बर 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीा कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 दारोगा प्रसाद राय की जयंती के अवसर पर…

मंत्री पद से इस्तीफा देकर जदयू का दलित और अतिपिछड़ा विरोधी चेहरा को उजागर किया श्री संतोष सुमन ने-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - जून 13, 2023 0
मुख्यमंत्री के स्वार्थ,महत्वाकांक्षा, अहंकार औऱ तानाशाही प्रबृत्ति के शिकार हुए जीतन राम मांझी, महागठबंधन डूबता जहाज़, ठगबंधन के भाव में…

बिहार में हर गरीब के सिर पर होगा उनका अपना छत और महिलाओं को मिला पूरा हक़ : अरविन्द सिंह

Posted by - जून 10, 2022 0
पटना, 10 जून : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार में हर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp