किस पर भड़के लालू के लाल तेज प्रताप यादव? कहा- वक्त आ गया है, नर्क भी नसीब ना होगा

53 0

तेज प्रताप यादव के ट्वीट से साफ पता चलता है कि उनकी किसी से नाराजगी है. हालांकि किससे है वह साफ नहीं किया गया है. ट्वीट के अनुसार वो बहुत जल्द कुछ नया करने वाले हैं.

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को दो ट्वीट कर सबको चौंका दिया है. एक बार फिर से उनके ट्वीट को लेकर सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि ट्वीट में वे किस पर निशाना साध रहे हैं उसका उन्होंने जिक्र नहीं किया है. उनके ट्वीट से साफ पता चलता है कि उनकी किसी से नाराजगी है. हालांकि किससे है वह साफ नहीं किया गया है.

जल्द उतरेगा नकाबः तेज प्रताप यादव
समस्तीपुर के हसनपुर से आरजेडी के विधायक तेज प्रताप ने अपने ट्वीट से यह बताने की कोशिश की है कि वे जल्द कुछ खुलासा कर सकते हैं. उन्होंने लोगों को चेताया भी है कि उन्हें नासमझ समझने की जिसने भी भूल की है जल्द उनके नकाब भी वो उतारेंगे. अपने ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने लिखा- “वक्त आ चुका है… एक बड़े खुलासे का. जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा, जिन्होंने मुझे नासमझ समझने की भूल की.”

‘ढोंगियों को मिलेगी सजा’
वहीं एक दूसरे ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने लिखा- “गले मे तुलसी माला और दिल में पाप… ईश्वर के नाम का सहारा लेने वाले इन ढोंगियों को जल्द सजा मिलेगी. जल्द खुलासा कुछ इस कदर होगा की नर्क भी नसीब ना होगा इनको.” शनिवार की शाम एक साथ दोनों ट्वीट किए गए हैं. अब दोनों ट्वीट को लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. 

बता दें कि तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. शनिवार को इन दोनों ट्वीट के बाद एक बार फिर वे सुर्खियों में हैं. अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर तेज प्रताप यादव किस पर निशाना साध रहे हैं. जगदानंद सिंह को लेकर भी वे काफी चर्चा में रहे. अब देखने वाली बात होगी कि तेज प्रताप इन दोनों ट्वीट से आगे क्या करने वाले हैं.

Related Post

रविशंकर पहुंचे कोरोना वार्ड, मरीजों से पूछा-दवा और खाना मिल रहा या नहीं, डाॅक्टर देखने आते हैं या नहीं?

Posted by - जनवरी 17, 2022 0
केंद्रीय मंत्री ने पीएमसीएच, एनएमसीएच व पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का लिया जायजा केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर…

भागलपुर विस्फोट की जांच बिहार ATS के हवाले, 4 सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना

Posted by - मार्च 5, 2022 0
भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र स्थित काजबली चक में देर रात एक मकान में हुए धमाके ने पुलिस मुख्यालय…

पूर्व विधायक रामदेव वर्मा के निधन पर सुनील कुमार सिन्हा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

Posted by - मई 22, 2022 0
दिनांक 22.05.2022 राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा पूर्व विधायक  रामदेव वर्मा के निधन पर गहरी शोक…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp