कुढ़नी में CM नीतीश की सभा में बवालः CTET और BTET अभ्यर्थियों ने लगाए हाय-हाय के नारे, कुर्सियां भी चलीं

68 0

दरअसल, नीतीश कुमार शुक्रवार को कुढ़नी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच सीटीईटी अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि CTET और BTET के अभ्यर्थियों मुख्यमंत्री शर्म…

मुजफ्फरपुरः बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जोरों-शोरों से प्रचार चल रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के पक्ष में प्रचार करने मुजफ्फरपुर पहुंचे। वहीं उनकी चुनावी सभा में सीटीईटी (CTET) और बीटीईटी (BTET) शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसी दौरान उनके समर्थक भी अभ्यर्थियों से भिड़ गए और एक दूसरे पर कुर्सी फेंकने लगे।

सभा के दौरान जमकर चलीं कुर्सियां
दरअसल, नीतीश कुमार शुक्रवार को कुढ़नी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच शिक्षक अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि CTET और BTET के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री शर्म करो, डूब मरो के साथ साथ हाय हाय के नारे लगा रहे हैं। नारों को सुनते ही  नीतीश कुमार के समर्थको ने कुर्सी मारकर अभ्यर्थियों को भगा दिया। इसके बाद दोनों गुटों में झड़प हो गई और सभा में लगी कुर्सियां तोड़ दी गई। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने आंदोलनरत्त अभ्यर्थियों को वहां से हटा दिया। संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने डैमेज कंट्रोल की भरपूर कोशिश की। 

सरकार सबका कल्याण करेगी: CM नीतीश
मंच से अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां चुनाव हो रहा है ये सब नहीं मत कीजिए। सरकार सबका कल्याण करेगी। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि आज हम लोगों को यहां आने का मौका मिला। आप सब लोग यहां पर मौजूद हैं, यह बहुत ही खुशी की बात है। कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में मनोज कुशवाहा हमारे उम्मीदवार हैं। 7 पार्टियों का समर्थन है। सभी एकजुट होकर सबकी समस्याओं को सुन रहे हैं। सब के उत्थान के लिए काम होगा। वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी आश्वासन दिया आप लोग चिंता मत कीजिए। उन्होंने लोगों से मनोज कुशवाहा को जीताने की अपील करते हुए कहा कि सब लोग एकजुट हो चुके हैं। सभी भाजपा से हिसाब करना चाहते हैं।

Related Post

मुख्यमंत्री ने असम के कछार जिला में चिमनी ब्लास्ट में बिहार के दो मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - दिसम्बर 3, 2022 0
> मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश पटना,…

सनकी प्रेमी ने एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, 2 की मौत

Posted by - नवम्बर 20, 2023 0
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग में एक सनकी प्रेमी…

पटना में सबसे तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, विभाग के जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े

Posted by - जनवरी 14, 2022 0
प्रत्यय अमृत ने कहा कि देश भर में होम आइसोलेशन को बढ़ावा दिया गया है. बिहार में भी इसके लिए…

पटना के सभी स्कूलों में सुबह 11:45 बजे तक ही होगी पढ़ाई, भीषण गर्मी के चलते DM ने जारी किया आदेश

Posted by - अप्रैल 14, 2023 0
ढ़ती गर्मी के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी स्कूल संचालकों को स्कूल के समय में संशोधन करने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp