पटना। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को यहां कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित है। इस उपचुनाव में महागठबंधन में शामिल दलों की राजनैतिक दशा और दिशा कुढ़नी की जनता महागठबंधन उम्मीदवार को भारी मतों के अंतर से पराजित कर तय करेगी। कुढ़नी की जनता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों पर अपना मुहर लगा एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलायेगी। हाल के दिनों में हुए मोकामा और गोपालगंज में हुए उपचुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा और एक सीट पर जीत मिली। इस उपचुनाव में महागठबंधन को न सिर्फ हार का सामना करना पड़ेगा, बल्कि इसका असर आने वाले लोस और विस चुनाव में भी उन्हें देखने को मिलेगा। कुढ़नी समेत पूरे बिहार की जनता यह जान चुकी है कि महागठबंधन से राज्य का विकास नहीं होने वाला। सच्चा विकास तो सिर्फ एनडीए ही कर सकता है।
श्री पांडेय ने कहा कि बिहार की जनता का जनादेश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ है। बिहार के गरीब परिवारों को राशन मुहैया कराने से लेकर आधी आबादी को गैस कनेक्शन, घर-घर शौचालय, आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का इलाज एवं किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि पहुंचाने के अलावे कई जनकल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है। आज गरीब परिवारों के लिए केंद्र संचालित कई योजनाएं उनके लिए वरदान साबित हो रही है। बिहार में पीएम मोदी के विकास कार्यों के नाम पर जनता का प्यार मिलता रहा है। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भी पीएम का जादू चलेगा और एनडीए कामयाबी हासिल करेगा। राजद और जदयू ने इस क्षेत्र में जनहित के कार्यों को नजरअंदाज किया है। पूर्व में दोनों दलों का यहां प्रतिनिधित्व रहा है, लेकिन विकास सिफर रहा है। केदार गुप्ता ने 2020 के विधान सभा चुनाव में सिर्फ 712 मतां से पराजित होने के बाद भी लगातार जनता के साथ संपर्क और संपर्क बना जनता की सेवा की। इसलिए जनता का आशीर्वाद एनडीए उम्मीदवार को निश्चित मिलेगा।
हाल ही की टिप्पणियाँ