कृषि को उद्योग के रूप में सवार करके ही इसे आर्थिक आमदनी का स्थिर और स्थाई जरिया बनाया जा सकता है: डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी

520 0

आज, दिनांक 21/03/2022 से बिक्रम विधानसभा में “यू – हम फाउंडेशन” के तत्वाधान में बिक्रम विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी के द्वारा 4 दिवसीय “कृषि कल्याण यात्रा” का शुभारंभ बिक्रम प्रखंड में स्थित ग्राम पैनापुर से किया गया। डॉ० प्रियदर्शिनी ने बताया चुकी आज वन दिवस भी है इसलिए इस यात्रा की शुरुआत सांकेतिक रूप से ग्राम पैनापुर में एक पौधा लगाकर किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि इस कृषि कल्याण यात्रा के निम्न उद्देश्य हैं:

१) कृषि कल्याण प्रकोष्ठ का बिक्रम विधानसभा के पंचायत स्तर तक विस्तार करना।

२) आपसी संवाद के जरिए किसानों की जमीनी समस्याओं को लिपिबद्ध कर कृषि उत्थान के लिए अल्प कालिक और दीर्घ कालिक कार्य योजना बनाना।

३) किसानों से व्यवसायिक और सामुदायिक खेती के महत्व और जरूरत पर चर्चा कर इसकी परंपरा विकसित करने की कार्य योजना बनाना।

४) किसानों के सर्वांगीण विकास हेतु किसी भी कृषि  उत्पाद के “प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग, विपणन और बिक्री”, इन चारो चक्रों पर आपसी संवाद के माध्यम से योजना बनाना। 

५) किसी एक गांव या क्षेत्र को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चयनित करना।

डॉ० प्रियदर्शिनी ने बताया कि पूर्व में कृषि कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा बिक्रम विधानसभा में 1 ऑफलाइन और 3 ऑनलाइन बैठक की गई थी जिसमें संकडो किसानों ने भाग लिया और कृषि से जुड़ी अलग अलग परेशानियां और अनुभव साझा किए। पूर्व के दो बैठकों में दिल्ली और समस्तीपुर में स्थित पूसा एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट के कृषि वैज्ञानिक और कई कृषि उद्यमियों ने भी बातचीत में भाग लिया था। बकौल डॉ० प्रियदर्शिनी, चुकी बिक्रम विधानसभा एक कृषि प्रधान क्षेत्र है, अतः यहां कृषि को उद्योग में तब्दील करना पड़ेगा तभी किसान आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकते हैं। इसके लिए जरूरी है किसानों को क्रॉपिंग पैटर्न बदलने की, सामुदायिक कृषि की ओर बढ़ने की तथा कमर्शियल फार्मिंग करने के लिए खुद को तैयार करने की। उन्होंने कहा कि यह कृषि कल्याण यात्रा का मूल उद्देश्य है किसानों की राय जानकर उन्हें इस दिशा में बढ़ने के लिए जागरूक और प्रेरित करने की तथा जो भी उचित सरकारी – गैरसरकारी सुविधा उपलब्ध हो सकती है, उसे मुहैया कराने की कोशिश करने की।

डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी जी ने बताया कि ग्राम पैनापुर के निवासी श्री पप्पू कानू जी और उनके मित्र मिलकर एक “FPO: Farmer Producer Company” चलाते हैं जिसमे संकड़ों लोग मेंबर हैं और इस टीम के साथ बैठक रखी गई है ताकि इस कंपनी को उचित मार्गदर्शन और आर्थिक मदद मुहैया करवाकर क्षेत्र में कृषि उत्थान का सार्थक पहल किया जा सके।

बैठक में उपस्थित लोग थे आशीथ जी, पप्पू जी, विजय यादव, सुमित कुमार, बालेश्वर सिंह, गुनूर यादव, संजय कुमार, नंद किशोर कुमार, शिव दयाल यादव, रविंद्र साह, पिंटू कुमार, अमित कुमार, निरंजन प्रसाद, झूलन उपाध्याय, तुलसी प्रसाद, अवनीश कुमार, नरेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, नागेश्वर सिंह, दूधनाथ सिंह एवं अन्य।

Related Post

राजधानी में हुए हादसे पर मंत्री मंगल पांडेय ने जताया दुख

Posted by - अप्रैल 16, 2024 0
पटना,16/04/2024स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने राजधानी पटना के न्यू बाईपास रामलखन पथ मोड़ के समीप हुए हादसे…

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 127 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Posted by - अप्रैल 19, 2022 0
पटना, 18 अप्रैल 2022 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता के…

विकास के झूठे वादे और जीत के खोखले दावे करने वालों के झांसे में नही आएगी मैनपुरअंदा पंचायत की जनता : नागेंद्र जी

Posted by - अक्टूबर 6, 2021 0
( सिद्धार्थ मिश्रा ) पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के सातवां चरण में होनेवाले मतदान को लेकर सभी पंचायतों में…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp