केजरीवाल पर CBI की कार्रवाई से भड़के नीतीश , कहा- सभी कार्रवाइयों का जवाब देंगे दिल्ली CM

60 0

पत्रकारों से बातचीत में आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को समन किए जाने के बारे में पूछने पर जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश ने कहा, “लोग जानते हैं कि उनके (केजरीवाल) खिलाफ क्या हो रहा है? वह एक जाने-माने व्यक्ति हैं

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा तलब किए जाने के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री उनके खिलाफ शुरू की गई ‘सभी कार्रवाइयों’ का ‘उचित समय’ पर जवाब देंगे।

“लोग जानते हैं कि केजरीवाल के खिलाफ क्या हो रहा”
पत्रकारों से बातचीत में आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को समन किए जाने के बारे में पूछने पर जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश ने कहा, “लोग जानते हैं कि उनके (केजरीवाल) खिलाफ क्या हो रहा है.. वह एक जाने-माने व्यक्ति हैं और उन्होंने अपने राज्य में कई विकास कार्य किए हैं। वह अपने खिलाफ शुरू की गई सभी कार्रवाइयों का उचित समय पर जवाब देंगे।” अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, केजरीवाल को मामले में गवाह के तौर पर जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए रविवार सुबह 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में बुलाया गया है।

”हम सभी एकजुट होकर करेंगे काम”
नीतीश ने पत्रकारों से कहा, “यही कारण है कि हम भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ देश में अधिक से अधिक दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। हम सभी प्रयास करेंगे और एकजुट होकर काम करेंगे।” लोकसभा चुनाव, 2024 से पहले केन्द्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की कोशिश में बिहार के मुख्यमंत्री ने बुधवार को दिल्ली में केजरीवाल से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री नीतीश और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। नीतीश ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था, ‘‘अगर लोग भाजपा को वोट देते हैं, तो वे खुद को बर्बाद कर लेंगे। अगर लोग भाजपा के खिलाफ वोट करते हैं, तो वे न केवल अपनी, बल्कि राज्य और देश की भी प्रगति सुनिश्चित करेंगे।”

Related Post

 हथियारों के दम पर RJD नेता का अपहरण, मारपीट करते हुए गाड़ी में बिठाकर ले गए बदमाश

Posted by - मार्च 14, 2023 0
छपरा: राजद नेता सुनील राय को अपराधियों ने अगवा कर लिया है। हथियारों से लैस और नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना…

ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुये नायक रामानुज कुमार के प्रति मुख्यमंत्री मर्माहत,जताई गहरी शोक संवेदना

Posted by - मई 29, 2022 0
पटना, 29 मई, 2022 :- लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुये पटना जिला अन्तर्गत पालीगंज के…

कुढ़नी में CM नीतीश की सभा में बवालः CTET और BTET अभ्यर्थियों ने लगाए हाय-हाय के नारे, कुर्सियां भी चलीं

Posted by - दिसम्बर 2, 2022 0
दरअसल, नीतीश कुमार शुक्रवार को कुढ़नी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच सीटीईटी अभ्यर्थी नौकरी की मांग…

सीएम नीतीश बिहार में कराएंगे जातीय जनगणना, बोले सर्वसम्मति से लेंगे निर्णय

Posted by - अक्टूबर 11, 2021 0
नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय जनगणना कराने का मन बना लिया है। उन्‍होंने जनता दरबार के बाद मीडिया से…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp