डॉक्टर संजीव कुमार ने पिछले दिनों मोतिहारी के रहने वाले रामसुंदर दास जिनकी उम्र 70 साल थी उनका हर्निया तथा गोल स्टोन का सफल ऑपरेशन अपने नर्सिंग होम मेडीमैक्स में सफलता पूर्ण किया.
डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि अगर राम सुंदर दास का ऑपरेशन कुछ दिन और नहीं होता तो उनका पेट फट जाता और उनकी मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती
डॉ संजीव कुमार ने कहा की 6 साल पूर्व इनका नीलगाय के साथ एक दुर्घटना में इनका पूरा हाथ बाहर आ गया था उसके बाद उन्होंने निजी चिकित्सालय में जाकर ऑपरेशन कराया और वहां पर कुछ दिन रहने के बाद अपने घर आ गए इधर कुछ दिनों से उनको पेट में सूजन आने लगा था
कई डॉक्टरों ने जवाब दे दिया सूजन से काफी परेशान रहते थे तथा कभी-कभी असहनीय दर्द के कारण काफी डरे-डरे
रहते थे। आज से छः साल पहले एक सड़क दुर्घटना में उनका पेट फट गया था तथा आँत उसके बाद रामसुंदर दास डॉक्टर संजीव कुमार के पास आए और पूरी जानकारी दी
डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा पिछले एक सालों में बहुत से अस्पताल का चक्कर लगाने के बाद वह मेडीमैक्स अस्पताल में डॉ० संजीव कुमार गैस्ट्रोसर्जन के पास पटना आए मैंने मरीज को देखा और सर्जरी करने का फैसला लिया
हाल ही की टिप्पणियाँ