कोरोना काल में बेहतरीन कार्य के लिए सीएचओ, एएनएम व आशा को मिलेगी अतिरिक्त राशिः मंगल पांडेय

80 0

पटना । स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोविड काल में स्वास्थ्य उपकेंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियोजित कॉम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं उनके पोषक क्षेत्रों में कार्यरत एएनएम एवं आशा को मानदेय के अतिरिक्त इंसेंटिव देने का फैसला लिया गया है। यह इंसेटिव कॉम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए परफारमेंस बेस्ट इंसेंटिव होगा, जिसकी  अधिकतम राशि 15 हजार रुपये है। वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और उसके पोषक क्षेत्र में कार्यरत एएनएम एवं आशा को टीम बेस्ड इंसेंटिव दिया जाएगा, जिसकी अधिकतम राशि क्रमशः 15 सौ तथा एक हजार रुपये है।

श्री पांडेय ने कहा कि इस संबंध में पत्र के द्वारा सभी सिविल सर्जन को सूचित भी किया जा चुका है। कोविड काल में आशा और एएनएम ने काफी अच्छा काम किया है। यह हमारे स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। सभी आशा और एएनएम ने कोविड टीकाकरण के लिए चलाए गए हर घर दस्तक कार्यक्रम और कोविड के प्रति जागरूकता में भी अहम भूमिका निभायी है। राज्य के सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वह अपने स्तर से संबंधित कर्मियों एवं पदाधिकारियों को कोविड से संबंधित कार्य करने के एवज में अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक प्रतिमाह का परफारमेंस बेस्ड इंसेंटिव था टीम बेस्ड इंसेंटिव की राशि स्वास्थ्यकर्मी तक सुनिश्चित कराएं।

Related Post

परिवार कल्याण कार्यक्रम से राज्य के विकास में मिलेगी मददः मंगल पांडेय

Posted by - मई 11, 2022 0
आबादी बढ़ने से सरकार के खजाने पर पड़ता है अतिरिक्त बोझ स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार में मिलेगी लोगों को अधिक…

कोरोना टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरे होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने बधाई

Posted by - जनवरी 16, 2022 0
कहा-पीएम व सीएम के कुशल मार्गदर्शन में लक्ष्य के अनुरूप लगाये जा रहे टीके पटना। कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल…

आजकल पथरी की वजह से पित्ताशय की सर्जरी सामान्य हो गई है-डॉ.संजीव कुमार

Posted by - मार्च 1, 2022 0
पटना के मेडीमैक्स हॉस्पिटल के सीनियर गैस्ट्रो सर्जन डॉ संजीव कुमार ने बताया की आजकल पथरी की वजह से पित्ताशय की…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp