पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज सुधार यात्रा के दौरान स्पष्ट रूप से कोविड के आने वाले खतरे के प्रति सभी को सतर्क रहने को कहा है। कोरोना गाइडलाइंस को लेकर मुख्यमंत्री जी ने कड़ाई से पालन का निर्देश भी दिया है। चूंकि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। देश के कई हिस्सों में ओमीक्रोन वैरिएंट भी प्रभावी हो रहा है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार सरकार ने परेशानी से निपटने के लिए ठोस प्रयास शुरू कर दिए हैं। हालांकि वैक्सीनेशन के मामले में पूरे देश में बिहार दूसरे नंबर पर है। यहां 9.92 करोड़ डोज लग चुकी है।
प्रो. नंदन ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए विशेष रूप से कार्ययोजना तैयार की गई है। सरकार की ओर से प्रखंड स्तर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोविड जांच की व्यवस्था कराई है। इसके अलावा आइसोलेशन बेड का इंतजाम किया गया है। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई गई है। उन्होंने इन तमाम व्यवस्था के बाद भी आम लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना के खतरे से निपटने में आम लोगों की सहभागिता काफी जरूरी है।
प्रो. नंदन ने कहा कि पिछली दो कोविड-19 की लहरों के दौरान प्रदेश के लोगों ने संयम का परिचय दिया। जरूरी पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकले। अब कोविड ओमीक्रोन के रूप में सामने आया है। इससे भी बचने के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन किया जाना जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के जरिए हम कोविड के खतरे से दूर रह सकते हैं। इसके अलावा सरकार की ओर से किए जा रहे टीकाकरण अभियान में भी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। अगर किसी भी कारण से दूसरा डोज नहीं लिया है तो उसे समय पूरा होने पर जरूर लगवाएं। प्रो. नंदन ने कहा कि सरकार ने बाहर से आने वालों को सर्विलांस पर लेना शुरू कर दिया है। उन लोगों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा हर बाहर से आने वालों की जांच हो रही है।
प्रो. नंदन ने कहा कि सरकार की रणनीति का ही परिणाम है कि बिहार में अब तक 7,26,606 कोरोना के केस सामने आए हैं। इसमें से 7,14,294 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में अभी केवल 215 लोग कोरोना संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 98.31 फीसदी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से कोविड के खतरे से निपटने के लिए रणनीति तैयार की, उसी का परिणाम है कि यह सघन आबादी वाले प्रदेश में भी खतरे से निपटने में कामयाबी मिली है। आगे भी हमलोग मिलकर इस खतरे को एक बार फिर प्रदेश से बाहर करने में कामयाब होंगे।
Related Post
विकास के झूठे वादे और जीत के खोखले दावे करने वालों के झांसे में नही आएगी भुसौला दानापुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी की जनता : नमिता देवी
आज नमिता देवी ने अपना सातवें चरण में होने जा रहे फुलवारीशरीफ प्रखंड के मुखिया पद के लिए नामांकन कर…
प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सुविधा बढ़ा रही बिहार सरकार : अरविन्द सिंह
31अक्टूबर पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि प्रदूषण पर लगाम लगाने…
भाजपा के हुए आरसीपी, जमकर नीतीश पर साधा निशाना, कहा कुर्सी की मोह में कुर्सी कुमार ने बिहार में जंगलराज पार्ट 2 लाया
बिहार के मुख्यमंत्री को ‘पलटू राम’ कहकर उनका मजाक उड़ाते हुए आरसीपी सिंह ने कहा, ‘‘नीतीश पीएम थे, हैं और…
बिहार का अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा – विजय कुमार सिन्हा
मैं बिजेन्द्र बाबू का बहुत सम्मान करता हूं, पर बताना चाहिए कि जेडीयू 2013 में NDA से क्यों अलग हुआ…
जनादेश का सम्मान करते हुऐ मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री इस्तीफा दें- विजय कुमार सिन्हा
एम.के. सी. एल पर श्रम विभाग की विशेष समिति एवं आचार समिति का प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा जाय –…
हाल के पोस्ट
- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन-दिल्ली ने NSIC अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की
- Indian Industries Association-Delhi Organized Manthan with NSIC Officials
- रोगियों के लिए वरदान न्यूरोथेरेपी, डॉ नवीन कुमार
-
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की, प्राथमिकता के आधार पर तेजी से कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
- लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले सीएम का दिल्ली दौरा के दौरान प्रधानमंत्री से की मुलाकात
हाल ही की टिप्पणियाँ