कोरोना गाइडलाइन में बिहार में बढ़ सकती है सख्ती,

53 0

बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा कृषि समेत अन्य विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में बिहार में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए नए पाबंदियों पर निर्णय लिया जा सकता है.

पटना: बिहार के मुख्य सचिव अमीर सुबहानी की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बार फिर से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (CMG) की बैठक बुलाई गई है. शाम 5:00 बजे यह बैठक होगी. इस बैठक में सभी जिलों के डीएम भी जुड़ेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम जिलाधिकारी के साथ मुख्य सचिव बिहार में फैलते कोविड-19 के नए रूप पर चर्चा करेंगे.

कड़े होंगे नियम!
साथ ही बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा कृषि समेत अन्य विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में बिहार में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए नए पाबंदियों पर निर्णय लिया जा सकता है. दरअसल, बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए राज्य सरकार ने बीते दिनों नाइट कर्फ्यू  (Night Curfew) लगा दिया था.

कई जगहों पर हो रही लापरवाही
इसके तहत सरकार ने प्रदेश में कई पाबंदी लगाई थी, बावजूद इसके कई जगहों पर अभी भी लापरवाही देखी जा रही है. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार की तुलना में गुरुवार को मिले मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. राज्य में गुरुवार को 6,393 नए मरीजों की पहचान की गई है.

पटना में सबसे अधिक मामले
वहीं, राज्य में अब संक्रमण दर 3.5 फीसदी पहुंच गया है. पटना में सबसे अधिक एक्टिव मामले हैं जबकि शिवहर और शेखपुरा में सबसे कम केस हैं. एक्टिव केस की बात करें तो सबसे कम मामले शिवहर में 34 और शेखपुरा में 61 हैं.

31 हजार के पार एक्टिव मामले
राज्य के 38 जिलों में से 17 जिलों में 100 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान की गई हैं. बिहार में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के बाद रिकवरी रेट में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को रिकवरी रेट 94.34 प्रतिशत दर्ज किया गया. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31,374 तक पहुंच गई है.

इधर, राज्य में राहत की बात है कि अधिकांश सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधा की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं. जिसमें बिहार के कुछ सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज के नाम और उसके नंबर हैं.

Related Post

माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़,गर्भगृह के बाहर श्रद्धालुओं की झड़प से मची भगदड़ में 12 की मौत, 20 घायल,

Posted by - जनवरी 1, 2022 0
माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़ जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में आधी रात को भगदड़…

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अगस्त 15, 2023 0
पटना, 15 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक, पद्म भूषण से सम्मानित बिंदेश्वर पाठक…

यूक्रेन में फंसे बिहारी नागरिक को नीतीश सरकार ऐसे दे रही बचाने का भरोसा

Posted by - फ़रवरी 26, 2022 0
रूस-यूक्रेन विवाद ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है. दुनिया के सभी देश अपने अपने नागरिकों को यूक्रेन…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp