कोरोना टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरे होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने बधाई

43 0

कहा-पीएम व सीएम के कुशल मार्गदर्शन में लक्ष्य के अनुरूप लगाये जा रहे टीके

पटना। कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल एक वर्ष पूरा होने पर स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, सहित स्वास्थ्यकर्मियों और राज्यवासियों को बधाई दी है। श्री पांडेय ने कहा सबों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य संपन्न किया। देशभर में जहां लगभग 157 टीकाकरण किया गया, वहीं बिहार में 10 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को टीके लगाये गये।

श्री पांडेय ने कहा कि आज से ठीक एक वर्ष पूर्व 16 जनवरी को इस अभियान की शुरुआत देशभर में की गई थी। प्रदेश में भी इस अभियान को जोर-शोर से चलाया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में राज्य में टीकाकरण अभियान मिशन मोड के तहत चलाया जा रहा है। प्रदेश के सभी हेल्थ वर्कर्स की मेहनत व लगन और आम-अवाम की सक्रियता और जागरूकता की वजह से राज्य में टाकाकरण में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। श्री पांडेय ने लोगों से अपील की है कि कोरोना प्रॉटोकाल को पालन करते हुए एक दूसरे को टीकाकरण के प्रति जागरूक करना चाहिए। जागरूकता से ही इस कोरोना जैसी महामारी से बचाव संभव है। राज्य में टीकाकरण अभियान निरंतर जारी है। स्वास्थ्य विभाग इसे प्राथमिकताओं में लेकर चल रहा है। सभी आयु वर्ग के लाभार्थी अपने समयानुसार वैक्सीन का डोज अवश्य लें और कोरोना को दूर भगाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

Related Post

एचआईवी संक्रमितों को राज्य सरकार कर रही आर्थिक मददः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 23, 2021 0
एड्स पीड़ित कल्याण योजना के तहत 41078 एचआईवी संक्रमितों को मिल रहा लाभ पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने…

केंद्र के वेबसाईट पर अपलोड होंगे राज्य के मातृ-शिशु मृत्यु दर के आंकड़ेः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 27, 2021 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए केंद्र…

कोविन पोर्टल पर लाभार्थी भी दर्ज करा सकेंगे कोविड टीकाकरण के पश्चात प्रतिकूल प्रभावः मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 1, 2022 0
जानकारी के आधार पर स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे लाभार्थियों की निगरानी पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोविड…

राज्य में वर्ष 2025 तक एनीमिया के प्रसार को कम करने की रणनीति पर जोरः मंगल पांडेय

Posted by - जुलाई 25, 2022 0
प्रति वर्ष तीन फीसदी एनीमिया के प्रसार को कम करने का उद्देश्य पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा…

अस्पतालों में आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को मदद करेंगे समर्पित आरोग्य मित्रः मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 5, 2022 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में आयुष्मान भारत योजना का लाभ सुलभ तरीके से लाभुकों…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp