कहा-पीएम व सीएम के कुशल मार्गदर्शन में लक्ष्य के अनुरूप लगाये जा रहे टीके
पटना। कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल एक वर्ष पूरा होने पर स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, सहित स्वास्थ्यकर्मियों और राज्यवासियों को बधाई दी है। श्री पांडेय ने कहा सबों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य संपन्न किया। देशभर में जहां लगभग 157 टीकाकरण किया गया, वहीं बिहार में 10 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को टीके लगाये गये।
श्री पांडेय ने कहा कि आज से ठीक एक वर्ष पूर्व 16 जनवरी को इस अभियान की शुरुआत देशभर में की गई थी। प्रदेश में भी इस अभियान को जोर-शोर से चलाया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में राज्य में टीकाकरण अभियान मिशन मोड के तहत चलाया जा रहा है। प्रदेश के सभी हेल्थ वर्कर्स की मेहनत व लगन और आम-अवाम की सक्रियता और जागरूकता की वजह से राज्य में टाकाकरण में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। श्री पांडेय ने लोगों से अपील की है कि कोरोना प्रॉटोकाल को पालन करते हुए एक दूसरे को टीकाकरण के प्रति जागरूक करना चाहिए। जागरूकता से ही इस कोरोना जैसी महामारी से बचाव संभव है। राज्य में टीकाकरण अभियान निरंतर जारी है। स्वास्थ्य विभाग इसे प्राथमिकताओं में लेकर चल रहा है। सभी आयु वर्ग के लाभार्थी अपने समयानुसार वैक्सीन का डोज अवश्य लें और कोरोना को दूर भगाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
हाल ही की टिप्पणियाँ