कोरोना से लड़ाई में गंभीरता दिखाए सरकार,पप्पू यादव,

52 0

पटना एनएमसीएच के कोविड वार्ड का किया निरीक्षण

पटना : एक तरफ बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सख्त गाइडलाइन जारी की गई है तो वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव ने एन एम सी एच अस्पताल पहुंचकर कोरोना मरीजों का हाल जाना. साथ ही अस्पताल प्रबंधन से कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कोरोना पीड़ितों को हरसम्भव सहायता देने का आश्वासन देते हुए कहा कि जाप अपनी पूरी ताकत के साथ मरीजों के लिए ऑक्सीजन और दवा की व्यवस्था करेगी. पाप्पू यादव ने कहा कि सरकार को कोरोना से लड़ाई में अपनी प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए. सरकारी अधिकारियों और अस्पताल माफियाओं के लिए कोरोना लूट का माध्यम बन गया हैं. आज जरूरत सेवादारी की है.

जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें कोरोना से लड़ना सीखना होगा. सरकार और अस्पताल माफिया, यहां लोगों को डरा रहें है। उन्होंने कहा कि बिहार और देश की जनता को अगर कोरोना से ज्यादा दिक्कत न हो तो अस्पताल जाने से बचना चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना से पहले फ्लू, टीबी, कैंसर जैसी भी बीमारियां रही हैं। इस बीमारी का डर दिखाकर तमाम काम काज बन्द किए जा रहे हैं. लॉक डाउन के नाम पर गरीब लोगों की रोटियां छीनी जा रही है. अगर इस तरह के हालात बने रहे तो कोरोना से ज्यादा तो लोग बेरोजगारी, भूखमरी से अपनी जान दे देंगे।

जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। संक्रमण बढ़ने के साथ राज्‍य के कोविड अस्‍पतालों में मरीजों का आना भी जारी है। इस बीच जन अधिकार पार्टी के अध्‍यक्ष एवं मधेपुरा के पूर्व सासंद पप्‍पू यादव ने पटना के नालंदा मेडिकल कालेज एवं अस्‍पताल (NMCH, Patna) पहुंचकर कोरोना के मरीजों का (Corona Patients) हाल जाना। साथ ही अस्पताल प्रबंधन से कोरोना के इलाज की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना पीड़ितों को  हर संभव सहायता देने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ मरीजों के लिए आक्‍सीजन और दवा की व्यवस्था करेगी। पाप्पू यादव ने कहा कि सरकार को कोरोना से लड़ाई में अपनी गंभीर प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए।

अधिकारियों और माफियाओं के लिए लूट का माध्यम बना कोरोना

पप्‍पू यादव ने कहा कि सरकारी अधिकारियों और अस्पताल माफियाओं के लिए कोरोना लूट का माध्यम बन गया है। वे लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। उनसे सतर्क रहने की जरूरत है। आज जरूरत सेवादारी की है। पप्‍पू यादव ने कहा कि हमें कोरोना से डरना नहीं, उससे लड़ना सीखना होगा। सरकार और अस्पताल माफिया,  यहां लोगों को डरा रहे हैं।

बंद किए जा रहे कामकाज, लाकडाउन छीन रहा रोजगार

पप्‍पू सादव ने कहा कि बिहार और देश की जनता को अगर कोरोना से ज्यादा दिक्कत न हो तो अस्पताल जाने से बचना चाहिए। कहा कि कोरोना से पहले भी कई बीमारियां रहीं हैं। फ्लू (Flu), टीबी (TB), कैंसर (Cancer) जैसी भी बीमारियां पहले से रही हैं। लेकिन कोरोना का डर दिखाकर तमाम काम-काज बंद किए जा रहे हैं। लाकडाउन (Lockdown) के नाम पर गरीब लोगों की रोटियां छीनी जा रही हैं। अगर इस तरह के हालात बने रहे तो कोरोना से ज्यादा तो लोग बेरोजगारी, भूखमरी से अपनी जान दे देंगे।

Related Post

मेरे बेटे को मुख्यमंत्री बनाएं” मांझी के बयान पर बोले सम्राट चौधरी- महागठबंधन के नेता CM बनने की होड़ में लगे

Posted by - फ़रवरी 17, 2023 0
सम्राट चौधरी ने बताया कि जिस तरह देश में पीएम बनने की होड़ में नीतीश कुमार, केजरीवाल और भी विपक्ष…

संजय जायसवाल ने मुकेश सहनी पर फिर बोला हमला, जीतन राम मांझी से मिले तो सियासी चर्चाओं ने पकड़ा जोर

Posted by - मार्च 26, 2022 0
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी से मुलाकात की. मुकेश सहनी पर…

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री अश्विनी चौबे ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Posted by - फ़रवरी 6, 2022 0
उन्होंने टिवट कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। अपने टिवट में श्री चौबे ने कहा :-  “ऐ मेरे वतन के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp