क्या कुशवाहा की NDA में होगी वापसी! शाह से मुलाकात के बाद बोली राजद- BJP को दिल दे बैठे हैं उपेंद्र

36 0

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जनता को बताएं कि अमित शाह से क्या डील हुई है? उन्होंने कहा कि यह बात सबको पता है कि बीजेपी (BJP) किस तरह भयभीत है। 2024 चुनाव में बिहार में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा।

पटनाः राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की बंद कमरे में मुलाकात को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह बात हम लोग पहले से ही कहते रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा जी बीजेपी को दिल दे बैठे हैं।

बिहार की जनता का डील और दिल दोनों महागठबंधन के साथ”
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जनता को बताएं कि अमित शाह से क्या डील हुई है? उन्होंने कहा कि यह बात सबको पता है कि बीजेपी (BJP) किस तरह भयभीत है। 2024 चुनाव में बिहार में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा।  इसको लेकर भाजपा के लोग नगरी-नगरी द्वारे-द्वारे भटक रहे है। अमित शाह गृह मंत्रालय पर ध्यान कम और बिहार पर ध्यान ज्यादा दे रहे हैं। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। बिहार की जनता की डील और दिल दोनों महागठबंधन के साथ हैं। कई लोग मिलते-जुलते रहे हैं, उससे बिहार की जनता हिलने वाले नहीं है।

कुशवाहा ने की अमित शाह से मुलाकात
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने गुरूवार को गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी।  इस दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) भी मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि कुशवाहा की एनडीए में वापसी हो सकती है। कुशवाहा ने पिछले दिनों जेडीयू से अलग होकर अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाई है।

Related Post

स्वर्गीय रामविलास जी की पत्नी को गाली देने वालों को छोड़ेंगे नहीं : सम्राट चौधरी

Posted by - अप्रैल 18, 2024 0
चिराग पासवान की मां को गाली दिए जाने की घटना पीड़ादायक : सम्राट चौधरी पटना, 18 अप्रैल। भाजपा के प्रदेश…

सम्राट अशोक महान के जन्मोत्सव समारोह में शामिल
हुये मुख्यमंत्री

Posted by - मार्च 29, 2023 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सम्राट अशोक महान के जन्मोत्सव समारोह में शामिल हुए। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्राट अशोक क्लब,…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp