क्या RSS के लिए रामचरित मानस विवाद मंडल बनाम कमंडल जैसी ही चुनौती है

99 0

(कनक लता चौधरी)

बिहार में रामचरितमानस विवाद ऐसे वक्त पैदा हुआ है जब वहां जातीय सर्वेक्षण का काम चल रहा है. ये जातीय जनगणना का ही मुद्दा है जिसकी वजह से नीतीश कुमार और लालू यादव फिर से करीब आये.
अव्वल तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चलते ही बिहार में जातीय जनगणना का मामला इतना आगे बढ़ सका है, लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कोशिश पूरा श्रेय बटोर लेने की होती है. जब भी जिक्र आया है तेजस्वी यादव का दावा यही रहा है कि आरजेडी नेता लालू यादव की कोशिशों की बदौलत ही बिहार में जातीय जनगणना का काम आगे बढ़ सका है.
भले ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में जातीय जनगणना से साफ इनकार कर दिया हो, लेकिन बिहार में बीजेपी इस मुद्दे से पल्ला झाड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सकी – और रामचरितमानस विवाद भी उसी की अगली कड़ी लगता है.
रामचरितमानस विवाद की शुरुआत तो बिहार से हुई लेकिन ये मुद्दा उत्तर प्रदेश में कुछ ज्यादा ही बवाल करा रहा है. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद के बयान को यूपी में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हवा दी – और अखिलेश यादव को खुश कर समाजवादी पार्टी में हैसियत भी बढ़ा ली है.
स्वामी प्रसाद मौर्य को अब समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है. लंबे समय तक मायावती की बहुजन समाज पार्टी के साथ राजनीति करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में गये थे. सरकार में मंत्री भी रहे, लेकिन 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव के साथ चले गये. फैसला गलत भी साबित हुआ और हर तरह से घाटे का सौदा भी.
लेकिन रामचरितमानस विवाद में स्वामी प्रसाद मौर्य कूदे तो बहती गंगा में हाथ धोने के लिए ही थे, लेकिन ऐसी डूबकी लगायी कि अखिलेश यादव को भी मुद्दा चुनावी वैतरणी पार कराने जैसा मजबूत नजर आने लगा – और फिर बीजेपी के खिलाफ नये सिरे से उनकी राजनीति जोर पकड़ ली है.
रामचरितमानस विवाद की शुरुआत: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के 15वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे और मनुस्मृति की चर्चा करते करते आगे बढ़े तो रामचरितमानस तक पहुंच गये. शुरू से आखिर तक तेवर एक जैसा ही रहा, लेकिन जो रिस्पॉन्स मिला वो कल्पना से ही परे था.
मनुस्मृति को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का कहना रहा कि 85 फीसदी आबादी वाले बड़े तबके को सिर्फ गालियां दी गयी हैं. और फिर बोले, ‘रामचरितमानस के उत्तर कांड में लिखा है… नीच जाति के लोग शिक्षा ग्रहण करने के बाद सांप की तरह जहरीले हो जाते हैं… ये नफरत को बोने वाले ग्रंथ हैं… एक युग में मनुस्मृति, दूसरे युग में रामचरितमानस… तीसरे युग में गुरु गोलवलकर का बंच ऑफ थॉट… ये सभी देश और समाज को नफरत में बांटते हैं.’

रामचरितमानस और मनुस्मृति की चर्चा करते करते ऐसा लगा जैसे चंद्रशेखर भारत जोड़ो यात्रा में पहुंच गये हों, ‘नफरत देश को कभी महान नहीं बनाएगी… देश को महान केवल मोहब्बत बनाएगी.’ ध्यान रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश भर में मोहब्बत की दुकान खोलने की घोषणा कर चुके हैं – और राहुल गांधी के निशाने पर भी संघ और बीजेपी ही हैं.
बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश में घुसा रामचरितमानस विवाद के पीछे जो राजनीति हो रही है, वो बीजेपी के खिलाफ ही है – और यही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है. बिलकुल वैसे ही जैसे मंडल बनाम कमंडल विवाद से संघ बड़ी मुश्किल से उबर पाया था.
2022 के यूपी चुनाव के नतीजों ने बीजेपी की सत्ता में वापसी तो करायी ही थी, संघ के भीतर खुशी इस बात की रही कि मोदी-शाह के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में जातीय राजनीति (Caste Politics) को खात्मे की कगार पर पहुंचा दिया, लेकिन वो एक बार फिर उभरने लगा है.
अखिलेश यादव को तो 2019 में भी 5 ही लोक सभा सीटें हासिल हुई थीं, लेकिन 2014 में जीरो बैलेंस पर पहुंच चुकीं मायावती ने गठबंधन का फायदा उठा कर 10 संसदीय सीटें जीत लेने में कामयाब रहीं, जबकि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में उनका एक ही उम्मीदवार विधायक बन सका था.

ताजा विवाद में भी मायावती यूपी चुनाव की ही तरह बीजेपी के पक्ष में ही खड़ी नजर आ रही हैं. मनुस्मृति का जिक्र तो पहले सबसे ज्यादा मायावती के मुंह से ही सुनने को मिलता रहा, लेकिन रामचरितमानस विवाद शुरू होने के बाद से वो संविधान की दुहाई देने लगी हैं – और ये सब वो अखिलेश यादव को नसीहत देने के लिए कर रही हैं.

असल में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विवाद के बीच खुद को शुद्र बता डाला था, ये सुन कर मायावती हद से ज्यादा बिफर पड़ीं. अखिलेश यादव ने तो बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए अपनी बात कही थी, लेकिन मायावती ने बीच में ही लपक लिया.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये भी बताया कि रामचरितमानस में कुछ अंश ऐसे हैं, जिन पर हमें आपत्ति है – ‘क्योंकि किसी भी धर्म में किसी को भी गाली देने का कोई अधिकार नहीं है… वो शुद्रों को अधम जाति का होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं.’

मौर्य की बात को ही आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव कहने लगे कि बीजेपी के लोग हम सबको शूद्र मानते हैं. बोले, ‘हम उनकी नजर में शूद्र से ज्यादा कुछ भी नहीं है… भाजपा को ये तकलीफ है कि हम संत-महात्माओं से आशीर्वाद लेने क्यों जा रहे हैं.’

अखिलेश यादव रुके नहीं और यहां तक कह डाला, ‘मैं सदन में सीएम योगी से पूछूंगा कि क्या मैं शूद्र हूं या नहीं?’

और इसी बीच समाजवादी पार्टी के एक नेता ने एक पोस्टर भी लगा दिया – “गर्व से कहो हम शूद्र हैं!”

आरएसएस शुरू से ही कोशिश करता रहा है कि सारे हिंदू ‘एक कुआं, एक मंदिर और एक श्मशान’ के सिद्धांत को अपनाते हुए जातिवाद को पीछे छोड़ हिंदुत्व की राह पर चलने की कोशिश करे, रामचरितमानस विवाद ऐसी कोशिशों के लिए रास्ते का बहुत बड़ा रोड़ा है.

Related Post

जू सफारी राजगीर में जारी विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश

Posted by - अगस्त 27, 2021 0
पटना, 26 अगस्त 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज जू सफारी राजगीर में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण…

मुख्यमंत्री के समक्ष चतुर्थ कृषि रोडमैप के सूत्रण हेतु दिया गया प्रस्तुतीकरण

Posted by - दिसम्बर 22, 2022 0
चतुर्थ कृषि रोडमैप में कृषि के आधुनिकीकरण को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। • उत्पादों की मार्केटिंग को बढ़ावा…

विश्व के पहले प्रीपेड टिकट “कॉपर टिकट” के 250 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया

Posted by - मार्च 28, 2024 0
आज दिनांक 28.03.2024 को सर्किल कार्यालय के सभागार कक्ष में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते…

डीएम व एसएसपी ने गाँधी मैदान का किया निरीक्षण, ईद के नमाज की व्यवस्था को दिया अंतिम रूप

Posted by - मई 2, 2022 0
 पटना, सोमवार, दिनांक 02.05.2022ः जिला पदाधिकारी, पटना डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा…

बिक्रम ट्रॉमा सेंटर के पुनरुद्धार और सुचारू रूप से संचालन हेतु चलाया हस्ताक्षर अभियान आज हुआ समाप्त: डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी

Posted by - अगस्त 6, 2021 0
बिक्रम ट्रॉमा सेंटर के पुनरुद्धार और सुचारू रूप से संचालन हेतु चलाया हस्ताक्षर अभियान आज हुआ समाप्त: डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp