खेल के क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा, लेकिन बिहार में आधारभूत संरचना तक नहीं : श्रेयसी सिंह

129 0

बिहार भाजयुमो स्वामी विवेकानंद जयंती ‘युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान’ के रूप में मनाएगी : भारतेंदु मिश्रा

पटना, 8 जनवरी। बिहार की विधायक और अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने आज यहां कहा कि खेल के क्षेत्र में देश लगातार आगे बढ़ रहा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि बिहार में आधारभूत संरचना तक नहीं है।

इस बीच, भाजयुमो ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रेयसी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहा करते हैं कि ये नया भारत युवाओं का भारत है यह आज उन्होंने सत्यापित भी कर दिखाया है। आज सरकार की नीतियां और योजनाओं के कारण देश के युवा आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले ओलंपिक में एक, दो, तीन मेडल आते थे लेकिन अब खेल में पदकों की संख्या बढ़ी है। एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने ही रिकार्ड को तोड़कर सबसे ज्यादा पदक लाए हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उसमे एक भी खिलाड़ी बिहार का नहीं है। जो बिहार के हैं भी वे राष्ट्रीय स्तर पर बिहार से प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।

सुश्री सिंह ने कहा कि बिहार में आज तक खेलों के आधारभूत संरचना के लिए कार्य ही नहीं किया गया। उन्होंने कहा बिहार भी इसी देश का राज्य है, लेकिन ने राज्य इससे काफी आगे हैं। उन्होंने कहा कि आज मेडल लाओ नौकरी पाओ की बात हो रही है , जबकि अन्य राज्यों में यह कब से चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज स्टार्ट अप की संख्या में भी वृद्धि हो रही है, युवा आगे आ रहे हैं।

प्रेस वार्ता में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने कहा कि 12 जनवरी को युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के मौके पर पटना के मिलर स्कूल के मैदान में युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पंचायत और नगर निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में युवा जीतकर आए हैं, लेकिन उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल रहा। आज भी यहां के युवाओं को शिक्षा और रोजगार लिए पलायन करना पड़ रहा है।

इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर भाजयुमो इस समारोह का आयोजन कर रहा है। इस समारोह में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जी भी भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के युवा शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय, खेल और युवाओं में गिरता आर्थिक पक्ष को लेकर परेशान हैं और भाजयुमो इसी को मुद्दा बनाया है।

इस प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, भाजयुमो प्रभारी दुर्गेश सिंह, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष सिंह, भाजयुमो के महामंत्री सीमांत शेखर सिंह, शशि रंजन, नीरज नवीन, आईटी सेल के संयोजक अनमोल शोभित, राहुल देव राहुल आनंद, शिवम सिंह उपस्थित रहे।

Related Post

इंडी गठबंधन में थके, हारे, लाचार और बेबस लोगों की जमात-विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - दिसम्बर 6, 2023 0
डरे-सहमे और ख़ुद में उलझे लोगों के पास देश के लिए कोई विजन नहीं–विजय कुमार सिन्हा। वंशवादी और आर्थिक अपराधियों…

टिकट बंटवारे में अति पिछड़ा समुदाय की अनदेखी कर आरजेडी ने किया ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर का अपमान: जद(यू)

Posted by - अप्रैल 10, 2024 0
10 अप्रैल 2024 जद(यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा और प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविंद निषाद ने…

नीतीश कुमार का केंद्र सरकार पर हमला- बिहार में जो अच्छा काम होता है, उसकी चर्चा नहीं होती

Posted by - मार्च 23, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत नरेंद्र मोदी सरकार पर…

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का कल आएंगे नतीजे, कौन मारेगा बाजी कांग्रेस-भाजपा-जेडीएस में से 

Posted by - मई 12, 2023 0
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बुधवार को रिकॉर्ड 73.19 प्रतिशत मतदान के बाद शनिवार को होने वाली मतगणना के लिए सभी…

राजू तिवारी के उपस्थिति में हाजीपुर के जिला कार्यालय में जिला के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई।

Posted by - जनवरी 12, 2024 0
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के उपस्थिति में हाजीपुर के जिला कार्यालय सुल्तानपुर में सभी प्रकोष्ठों  के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp