गठबंधन में पड़ी दरार? कांग्रेस की दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ने तैयारी,

33 0

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में दरार पड़ती नजर आ रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि पार्टी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने का फैसला किया है।

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में दरार पड़ती नजर आ रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि पार्टी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने का फैसला किया है। बुधवार को खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं के बैठक की और लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ जमीनी स्तर पर संगठन पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन का फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ दिया, हालांकि पार्टी की राज्य इकाई के ज्यादातर नेताओं की राय गठबंधन के खिलाफ है।

PunjabKesari

सूत्रों ने यह भी बताया कि खरगे और राहुल ने एकजुट होकर आगे बढ़ने और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल हैं। कांग्रेस ने दिल्ली में सेवाओं से संबंधित विधेयक के मुद्दे पर पिछले दिनों संसद के मानसून सत्र में दोनों सदनों में आम आदमी पार्टी का समर्थन किया था, जबकि संदीप दीक्षित और अजय माकन जैसे कई नेताओं की राय इस मुद्दे पर अलग थी।

जानें क्या बोली आम आदमी पार्टी 
कांग्रेस आलाकमान ने लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब चर्चाओं का बाजार इस बात से गर्म है कि क्या अब आम आदमी पार्टी दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी…क्या आप विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी? आप सरकार के मंत्री सौरभ भारद्धाज ने इस मामले पर प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि, इस तरह की बातें आती रहेंगी। जब INDIA के सभी दल एक साथ बैठेंगे, सभी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व आमने-सामने बैठकर चर्चा करेंगे, तब पता चलेगा कौन सी पार्टी को कौन सी सीटें मिलती हैं। आप का कहना है कि कांग्रेस के इस फैसले पर विपक्षी गठबंधन इंडिया पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसे नेता बयान दे रहे हैं जिनकी जमानतें MLA इलेक्शन तक में नहीं बची हैं। उनकी क्या वेल्यू है। मनीष चौधरी और अल्का लांबा ने बयान दिया है, दोनों की ही जमानत कहां बची। दोनों की मिला लो तो भी नहीं जीतेंगे।

दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी है- खरगे 
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ कांग्रेस अलाकमान की बैठक में संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, पार्टी के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, वरिष्ठ नेता अजय माकन, जयप्रकाश अग्रवाल और कई अन्य नेता मौजूद थे। बैठक के बाद खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र, आज दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ मंत्रणा हुई। दिल्ली प्रदेश का नवसंचार हमारी प्राथमिकता है, जिसमें सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सहभागिता ज़रूरी है।

PunjabKesari

हमने दिल्ली को समृद्ध और ख़ुशहाल बनाया था, आगे भी दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी है।” बाबरिया ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन इस बारे में कांग्रेस नेतृत्व जो भी फैसला करेगा वह सबको स्वीकार्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार दोनों की ‘जन विरोधी’ नीतियों का विरोध करते रहेंगे।

सभी सात लोकसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव 
बैठक में शामिल रहे एक नेता ने कहा, ‘‘दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं की राय यही है कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का जनाधार छीना है और ऐसे में पार्टी को उस जनाधार को फिर से हासिल करने के लिए प्रयास करना चाहिए। हमारी तैयारी सभी सात लोकसभा सीटों पर होगी। गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, वो सभी लोग मानेंगे।” पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था । हालांकि त्रिकोणीय मुकाबले में मत प्रतिशत के लिहाज से कांग्रेस भाजपा के बाद दूसरे स्थान पर रही थी।

Related Post

पटना HC के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, सरकार बोली- हमने गणना पूरी कर ली..

Posted by - अगस्त 18, 2023 0
पटनाः बिहार में जाति आधारित गणना के खिलाफ पटना हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट…

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लघु जल संसाधन विभाग के 715 करोड़ रुपये की लागत की 628 सतही सिंचाई एवं जल संचयन योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

Posted by - अप्रैल 6, 2023 0
पटना, 06 अप्रैल 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के…

पूर्व विधायक डॉक्टर युगल किशोर प्रसाद के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

Posted by - मई 26, 2022 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक  डॉक्टर युगल किशोर प्रसाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।…

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, बिहार पुलिस में 75543 पदों पर होगी नियुक्ति

Posted by - दिसम्बर 20, 2022 0
बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर नियुक्ति होगी. नीतीश सरकार ने 75543 पदों पर होने वाली बहाली को अपनी मंजूरी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp