गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

53 0

पटना, 26 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये ।

कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1950 से संविधान को लागू किया गया। गणतंत्र दिवस की बड़ी महत्ता है। आज के इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के द्वारा झंडोतोलन किया जाता है। सभी जिलों में प्रभारी मंत्री जाते हैं और वहां भी यह कार्यक्रम आयोजित होता है। इसी प्रकार से पूरे बिहार में कार्यक्रम आयोजित होता है। कोरोना के दौर में इस कार्यक्रम में लोगों के आने पर पाबंदी लगी थी, इस बार सभी लोगों को आने की इजाजत दी गयी है। बड़ी संख्या में लोग यहाँ आये हुए हैं, लोगों की उपस्थिति देखकर काफी अच्छा लगा। राज्यपाल महोदय ने बिहार में जो भी विकास का काम किया गया है और जो किया जा रहा है, उन सब बातों की चर्चा की है। हमलोगों ने महिलाओं के उत्थान और सभी तबके के विकास के लिए काम किया है। आज के इस अवसर पर विकास के जो कार्य होते हैं, उन बातों की चर्चा की जाती है। सभी को बुलंदी के साथ आज के इस अवसर को मनाना चाहिए। यह अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए बहुत आवश्यक है।

जदयू नेता एवं विधान पार्षद श्री उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा किये गये ट्वीट के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है। इन सब बातों की चर्चा मत करिये। उनसे ही पूछिये कि तीन बार के बाद आप फिर पार्टी में लौटकर आये तो सबने आपको इज्जत दिया। उनके मन में क्या है, उस संबंध में मीडिया के सामने और ट्वीट के माध्यम से कोई बात की जाती है क्या? पार्टी के अंदर कोई बात है तो आपस में बैठकर बात की जाती है या ट्वीट किया जाता है? पार्टी में आये तो हमने उनका स्वागत किया, पार्टी में रहें बहुत अच्छा, यदि कहीं और जायें तो यह उनकी इच्छा। इन सब चीजों पर हमारी कोई प्रतिक्रिया नहीं है लेकिन हम इतना जरुर कहेंगे कि इस तरह से इन सब चीजों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए। यदि कोई बात है तो पार्टी के अंदर हमेशा लोग बैठकर चर्चा करते हैं। यदि मीडिया में बात आ रही है और ट्वीट कर रहे हैं तो समझ लीजिये कि कोई बात होगी । महागठबंधन बना है, हमलोग सभी साथ हैं।

पटना उच्च न्यायालय द्वारा अनुदान लेनेवाले मदरसों की जांच किये जाने के संबंध में दिए गये आदेश के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोर्ट का कोई आर्डर होता है तो सब चीजों को देखा जाता है। कोर्ट का आदेश है तो उसे देखा जाएगा। जितने मदरसों को मान्यता मिल गयी है, हमलोग सबकी मदद करते रहे हैं। जिनको पहले मान्यता मिली हुयी थी और बाद में हमलोगों ने जिनको मान्यता दी है उनकी शुरू से सहायता कर रहे हैं। अगर कोई कोर्ट गया है और कोर्ट का जो आर्डर है उसे देखा जाएगा ।

Related Post

मुख्यमंत्री ने बांका जिले के पौराणिक मंदार पर्वत पर नवनिर्मित आकाशीय रज्जु पथ का किया उद्घाटन

Posted by - सितम्बर 21, 2021 0
• पर्यटकीय सुविधाओं के संबंध में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश • मंदार के वास्तविक स्वरुप के साथ…

बिहार दिवस के मौके पर नेशनल की एकम 550 कॉलेज ऑफ हाइमा लुकेश के द्वारा प्रदेशनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Posted by - मार्च 22, 2023 0
नशेनल बीठ एड0 कॉलेज ऑफ हाइयर एनुकशेत, पहना के छात्र-छात्राओं ने बिहार दिवस पर बिहार के विभिन्न चित्र कला एवं…

नरेंद्र कुमार, सीआईआई, बिहार राज्य परिषद के अध्यक्ष ने ने कहा बिहार सरकार के इस बजट से कोरोना के बावजूद आर्थिक विकास दर में आगे बने रहने में मिलेगी मजबूती

Posted by - फ़रवरी 28, 2022 0
पटना 28 फरवरी 2022 –  श्री नरेंद्र कुमार, सीआईआई, बिहार राज्य परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार के…

भाजपा का शक्ति संपर्क यात्रा रवाना, नवरात्र में सभी विधानसभा में पहुंचेगी

Posted by - अप्रैल 9, 2024 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति के उत्थान और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई : रविशंकर प्रसाद…

एसियन सिटी हॉस्पिटल के द्वारा स्थानीय सर्वोदय विद्यालय में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

Posted by - अक्टूबर 29, 2023 0
वारिसलीगंज -आज दिनांक -29 अक्टूबर को श्यामानन्द याजी एवं एसियन सिटी हॉस्पिटल के द्वारा स्थानीय सर्वोदय विद्यालय, वारिसलीगंज बाईपास में…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp