गरीबां व महिलाओं के वोट से बोचहां में होगी एनडीए की जीतः मंगल पांडेय

55 0

स्वास्थ्य मंत्री ने बोचहां विस क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में किया जनसंपर्क

पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को बोचहां विधानसभा के कई पंचायतों के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्री पांडेय ने कहा कि बोचहां विस उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है। बोचहां में गरीबों और महिलाओं के वोट से एक बार फिर एनडीए की जीत होगी।

एनडीए सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं के लिए न सिर्फ काम कर रही है, बल्कि उनके उत्थान के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं भी चला रही है। उपचुनाव में विपक्षी दल जितनी भी थोथी दलीलें दे लें, लेकिन उनकी दाल गलने वाली नहीं है। बोचहां की जनता एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिला आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेगी। मतदाता जात-धर्म से ऊपर उठकर एनडीए द्वारा राज्य में किये जा रहे चहुंमुखी विकास पर अपना मुहर लगायेंगे।

श्री पांडेय ने बोचहां विस क्षेत्र के सुस्ता, कन्हौली दिघरा, प्रहलादपुर, तरौरा, मणिका हरिकेश, बैंकटपुर एवं नरौली पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले गांवों में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों से भारी मतों से एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की।

श्री पांडेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर हर क्षेत्र और हर वर्गों के लिए काम कर रही है। लोगों की खुशहाली के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें विभिन्न योजनाएं चला रहीं हैं, ताकि जनता आत्मनिर्भर बने और आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके। एनडीए सरकार जहां किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत सीधे बैंक में राशि उपलब्ध करा रही है, वहीं हर घर नल का जल और शौचालय बनवा लोगों को बराबरी का हक दे रही है।

आधी आबादी को न सिर्फ उनका अधिकार दिया जा रहा है, बल्कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर उनकी दशा सुधारने का काम भी कर रही है। जनसंपर्क अभियान में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, विधायक देवेश कांत सिंह, विधायक संजय सरावगी, पूर्व मंत्री व विधायक राणा रंधीर सिंह, कृष्ण कुमार ऋषि, विधायक ई. शैलेन्द्र, अनिल राम एवं जिला के भाजपा, जदयू, हम और रालोजपा के पार्टी पदाधिकारी समेत अन्य लोग शामिल थे।

Related Post

कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग हेतु स्वास्थ्यकर्मियों का होगा उन्मुखीकरणः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 16, 2022 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग राज्य के कुपोषित बच्चों की पहचान, प्रबंधन एवं उन्हें…

स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से कम हो रहीकोरोना एक्टिव मरीजों की संख्याः मुख्यमंत्री

Posted by - सितम्बर 18, 2021 0
एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण कर देश में नंबर वन बना बिहारः स्वास्थ्य मंत्री माननीय मुख्यमंत्री ने पीएम के जन्मदिन…

बांझपन को दूर करने में सरकार करेगी हर संभव मददः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 24, 2022 0
सीएमई व सूक्ष्मजीव विषय पर कार्यशाला का मंत्री ने किया उद्घाटन पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने इंदिरा आईवीएफ…

मंगल पांडेय ने किया स्वास्थ्य विभाग का पदभार ग्रहण

Posted by - मार्च 19, 2024 0
दवा आपूर्ति बेहतर करने एवं सभी अस्पतालों में ओपीडी सुविधाओं का अनुश्रवण करने का अधिकारियों को दिया निर्देश पटना। स्वास्थ्य…

टीकाकरण हेतु वार्ड स्तर पर आम सभा कर लाभार्थियों को किया जाएगा प्रेरितः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 20, 2022 0
पटना।  स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग का प्रयास…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp