पटना, 02 अक्टूबर, 2021। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई के तत्वावधान में शनिवार को पटना के तारामंडल सभागार में गाँधी जयन्ती के अवसर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरूआत जे.डी. वीमेन कॉलेज की प्रोफेसर रीता दास ने भजन गाकर किया। वहीं प्रदेश महिला उपाध्यक्ष सुनंदा केसरी ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद समारोह का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार तारकिशोर प्रसाद, मुख्य अतिथि मंगल पांडेय, मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर अति-सम्मानीय अतिथि प्रो. (डॉ.) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सदस्य, बिहार विधान परिषद् सह प्रदेश उपाध्यक्ष (भाजपा) बिहार एवं सिडिकेट मेम्बर (पी.पी.यू.), मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) तपन कुमार शांडिल्य, पूर्व कुलपति एवं वर्तमान प्राचार्य, कॉलेज आफ कॉमर्स, पटना (पी.पी.यू.), अति विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) एस.पी. शाही, प्राचार्य, ए. एन. कॉलेज, पटना (पी.पी.यू.), वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य, बी.डी. कॉलेज, पटना (पी.पी.यू.) और प्रो. (डॉ.) प्रमोदानन्द दास, इतिहासकार, पटना विश्वविद्यालय भी मौजूद थे। वहीं समारोह की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) जयदेव मिश्रा, पूर्व विभागाध्यक्ष, पुरातत्व एवं प्राचीन इतिहास विभाग, पटना विश्वविद्यालय ने किया।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग, बी.डी. कॉलेज, पटना के द्वारा लिखित पुस्तक ‘गांधीजी पर आधारित भारतीय राजनीति और अहिंसा’ का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया गया। इस दौरान पुस्तक का अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने समारोह को संबोधित करते हुए व्यवसायियों, बुद्धिजीवियों, छात्रों आदि से राज्य के निर्माण में गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने धैर्य और संयम से काम करने का सुझाव दिया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने गांधी जी के बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात कही।
प्रो. (डॉ.) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने आए अतिथियों को धन्यवाद किया। उन्होंने सभागार में मौजूद लोगों को गांधी जयंती के मौके पर गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया, कहा कि उनके बातों का अपने जीवन में अनुसरण करके ही राष्ट्र एवं राज्य का विकास हो सकता है।
कार्यक्रम के शुरूआत में प्रो. (डॉ.) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया। वहीं महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को, राजेश्वर प्रसाद राजेश ने प्रो. (डॉ.) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता को, संतोष जायसवाल ने मुख्य वक्ता को, वरूण प्रकाश ने अति विशिष्ट अतिथि को, डॉ. बी. नायक ने स्वास्थ्य मंत्री को, प्रदेश युवा अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद गुप्ता ने प्रो. (डॉ.) जयदेव मिश्रा को, प्रदेश महिला अध्यक्ष कृष्णा शगुन ने प्रो. (डॉ.) प्रमोदानन्द दास को, सौरभ भगत ने टी.पी. सिंह को बुके देकर सम्मानित किया।
वहीं कार्यकारी अध्यक्ष अजय प्रकाश ने गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला तो कृष कुमार आजाद ने अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया, जबकि प्रो. विनोद कुमार मंगलम ने गांधी जयंती पर अपनी बातों को रखते हुए पुस्तक की जमकर प्रशंसा की। समारोह में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मंच का संचालन महासम्मेलन के कोषाध्यक्ष सौरभ भगत ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन महिला प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा शगुन ने किया।
- Home
- बिहार/झारखण्ड
- ‘ गांधीजी पर आधारित भारतीय राजनीति और अहिंसा’ पुस्तक का विमोचन
Related Post
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री, 167 आवेदकों के मामलों की सुनवाई कर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिषा-निर्देश.
पटना, 13 सितम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता…
मुख्यमंत्री ने जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का किया विधिवत उद्घाटन
पटना, 30 अक्टूबर 2021 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना के कंकड़बाग में नवनिर्मित जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल…
एसियन सिटी हॉस्पिटल के द्वारा स्थानीय सर्वोदय विद्यालय में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
वारिसलीगंज -आज दिनांक -29 अक्टूबर को श्यामानन्द याजी एवं एसियन सिटी हॉस्पिटल के द्वारा स्थानीय सर्वोदय विद्यालय, वारिसलीगंज बाईपास में…
विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह की धर्मपत्नी सीमा सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त किये.
संवेदना व्यक्त की पटना, 21 जनवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह की…
मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं
पटना, 09 अप्रैल 2022 : • मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर्व के…
हाल के पोस्ट
- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन-दिल्ली ने NSIC अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की
- Indian Industries Association-Delhi Organized Manthan with NSIC Officials
- रोगियों के लिए वरदान न्यूरोथेरेपी, डॉ नवीन कुमार
-
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की, प्राथमिकता के आधार पर तेजी से कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
- लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले सीएम का दिल्ली दौरा के दौरान प्रधानमंत्री से की मुलाकात
हाल ही की टिप्पणियाँ