गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर CM योगी ने भरा नामांकन का पर्चा,अमित शाह, कहा- UP में माफिया जेल में या SP की लिस्ट में

61 0

नई दिल्लीः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर से अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.

योगी के नामांकन के बाद गोरखपुर में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि आज योगी जी के नामांकन करने के साथ ही फिर से एक बार भाजपा यहां से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे यूपी में आगे बढ़ रही है. आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है. 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी भी उत्तर प्रदेश से ही सांसद बनकर गए हैं. मोदी जी हमेशा कहते हैं कि जब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, देश का विकास असंभव है. मोदी जी हमेशा गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासी इनके उत्थान के लिए लगे रहे हैं.’

योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘2 साल तक योगी जी ने यहां सुशासन की नींव डालने का काम किया, उसको देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बनाया. उत्तर प्रदेश की महान जनता ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी 300 से अधिक सीटों के साथ हमें बहुमत दिया. फिर भाजपा ने योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाया.’

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ‘आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो अपप्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है, भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं.’

इस दौरान गोरखपुर का फुल फॉर्म बताते हुए उन्होंने कहा, ‘एक जमाने में यूपी-बिहार को माफियाओं के छुपने का स्थान माना जाता था. आज उत्तर प्रदेश के विकास में गोरखपुर का मतलब है-

G – गंगा एक्सप्रेस-वे
O – ऑर्गेनिक कृषि
R – रोड
A – एम्स
K, H – खाद का कारखाना
P, U – पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
R – रीजनल मेडिकल सेंटर

उन्होंने कहा कि, ‘जब मुझे यूपी का 2013 में बीजेपी का इंचार्ज बनाया गया तब पत्रकारों ने कहा कि मुझे एक ऐसी जगह भेजा जा रहा है जहां पार्टी चुनावों में डबल डिजिट भी नहीं छू पाएगी. हालांकि, इसके उलट विपक्षी पार्टी डबल डिजिट नहीं छू पाई.’

आगे उन्होंने कहा, ‘अब माफिया सिर्फ तीन ही जगह दिखते हैं. वे या तो जेल में हैं, या यूपी के बाहर और या तो सपा की कैंडीडेट लिस्ट में. पहले माफिया यूपी पर राज करते थे. आज वे सरेंडर करने के लिए खुद चलकर पुलिस स्टेशन आते हैं.’

Related Post

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटीः आपदा प्रबंधन स्नातकोत्तर में प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया

Posted by - जनवरी 18, 2023 0
बापू सभागार में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का 15 वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में सभी प्रतिभागियों ने मालवीय…

देश-राज्यों से बड़ी खबरें

Posted by - अक्टूबर 16, 2023 0
1 शाह बोले- भूपेश सरकार ने भुवनेश्वर की लिन्चिंग कराई, राजनांदगांव में गृहमंत्री ने किया बिरनपुर हिंसा का जिक्र, कहा-…

जेपी आंदोलन के दो सिपाहियों ने कुर्सी के लिए अपने सिद्धांतों को त्याग दिया”,रविशंकर का लालू-नीतीश पर हमला

Posted by - जून 26, 2023 0
रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि आज दोनों नेताओं को क्या हो गया…

बिहार में कांग्रेस नेता ने Amit Shah के खिलाफ अदालत में दायर की याचिका, जानिए वजह

Posted by - मई 4, 2023 0
बिहार में कांग्रेस की एक नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने और पार्टी की प्रतिष्ठा…

कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ रहे है अस्पताल में मरीज, चिंता में सरकार, केंद्र ने राज्यों को फिर लिखी चिट्ठी

Posted by - जनवरी 10, 2022 0
नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp