चिराग ने दल व दिल दोनों तोड़कर किया रामविलास पासवान के सपने को चकनाचूर- पशुपति पारस

71 0

रालोजपा के संगठन को हर गाँव तक पहुँचाकर करेगें रामविलास पासवान के सपने को साकार- पशुपति पारस

राजद विधायक के भ्रष्टाचार के कारण हो रहा कुढ़नी में उपचुनाव- पशुपति पारस

पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का 23वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से राजधानी के रविन्द्र भवन सभागार में मनाया गया जहां देश के लगभग सभी राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पार्टी के संस्थापक स्व0 रामविलास पासवान, दलित सेना के पूर्व अध्यक्ष स्व0 रामचन्द्र पासवान एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर की तैल्य चित्र पर माल्यर्पाण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जब दल टूटता है तो वह फिर से जुट जाता है मगर जब दिल टूटता है तो वह नहीं जुड़ता। चिराग पासवान ने दल और दिल दोनों तोड़कर पार्टी के संस्थापक स्व0 रामविलास पासवान के सपनों को चकनाचूर किया है। चिराग ने दल के बहुमत को नकार कर अलग चुनाव लड़ा और पार्टी की मिट्टी पलिद की, उसने हमकों दल से निकालने की भी धमकी दी थी। श्री पारस ने कहा कि वे जबतक जिंदा है एनडीए का साथ नहीं छोड़ेगें। 2024 का लोकसभा चुनाव एवं 2025 का विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ एनडीए के साथ लड़ेगें उन्होनें कहा कि चिराग विधानसभा चुनाव के समय एनडीए छोड़कर चले गये और आज एनडीए में आने के लिए व्याकुल हैं। श्री पारस ने कहा कि उनका काम है राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को गाँव-गाँव तक पहुँचाकर अपने बड़े भाई स्व0 रामविलास पासवान जी की सपने को साकार करना है।

श्री पारस ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा में एनडीए के प्रत्याशी केदारगुप्ता उपचुनाव में बहुमत से जीत रहे हैं क्योंकि वहां की जनता कह रही है कि यह चुनाव राजद के विधायक अनिल सहनी के भ्रष्टाचार में शामिल होने के कारण हो रहा है। श्री पारस ने कहा कि रामविलास पासवान 1989 से लेकर जीवन के अंतिम समय तक गरीबों के कल्याण के लिए काम करते रहे। मंडल कमीशन, हाजीपुर में रेलवे का जोनल कार्यालय की स्थापना, संचार क्राति के तहत हर गरीब तक मोबाईल पहुँचाना एवं गरीबों को मुफ्त राशन देना सहित कई कार्य लोगों के लिए यादगार साबित हो रहा है। उन्होनें प्रधानमंत्री से माँग की की देश के दूसरे अम्बेदकर के रूप में विख्यात रामविलास पासवान जी को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाये तथा हाजीपुर स्टेशन के नाम के पहले रामविलास पासवान जी का नाम जोड़ा जाये।

उन्होनें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि 1981 से हाजीपुर के सांसद रहे रामविलास पासवान जी की प्रतीमा हाजीपुर समाहरणालय में लगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पिं्रस राज पासवान ने कहा कि पार्टी को सींचनें के लिए रामविलास पासवान जी के बाद उनके भाई पशुपति कुमार पारस का स्थान है पार्टी में टूट के वाबजूद भी पशुपति कुमार पारस रामविलास पासवान जी के आवाज को आगे बढ़ा रहे हैं, उन्होनें कहा कि रामविलास पासवान जी खाद्य आपूर्ति मंत्री रहते हुए अम्बेदकर छात्रावास में रह रहे गरीब, दलित छात्रों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था करायी। उन्होनें कहा कि हमलोगों का निर्णय पार्टी को तोड़ना नहीं बस राष्ट्रीय अध्यक्ष का बदलाव करना था मगर चिराग पासवान के जिद के कारण पार्टी टूटी है मगर हमलोग अब पार्टी के सदस्यता अभियान में बढ़ चढकर हिस्सा लेकर इसे और मजबूत करना है। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि बिहार में 40 लोकसभा व 243 विधानसभा की सीट है इतने ही टिकट दिये जा सकते हैं मगर सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि पार्टी की मजबूती के लिए काम करना है। मौके पर खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर ने कहा कि उन्होनें कांग्रेस छोड़ रामविलास पासवान जी के सिद्धांत को स्वीकार किया और उनकी विचार धारा को आगे बढ़ा रहे हैं। मौके पर पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष वीणा देवी ने कहा कि पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में दल के पाँचों सांसद एकजुट हैं और पार्टी को बूथ स्तर तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है।

इस मौके पर नवादा के सांसद चंदन सिंह ने कहा कि रामविलस पासवान जी का विचार सभी समाज एवं धर्म को साथ लेकर चलना था वे सच्चे मायने में सबका ख्याल रखते थे। इस मौके पर पार्टी के विधान पार्षद भूषण कुमार ने स्व0 रामविलास पासवान को दलितों का सच्चा हितैषी बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश के प्रधानमहासचिव केशव सिंह एवं आगत अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बिहार प्रभारी अनिल चैधरी, रामजी सिंह, उषा शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव ब्रहमदेव राय, सुनीता शर्मा, विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय सचिव रूचिता शर्मा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष शिवानी सेन गुप्ता, राष्ट्रीय किसान अध्यक्ष गुप्तेश्वर राय, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सलाउद्यीन खान, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अशोक कुमार, राष्ट्रीय छात्र अध्यक्ष आकाश यादव, वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम, प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी, प्रदेश युवा अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, प्रदेश महिला अध्यक्ष डाॅ स्मिता शर्मा, प्रदेश अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ रणजीत कुमार, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान सहित कई नेता ने अपने संबोधन से पशुपति कुमार पारस के प्रति आस्था व्यक्त की।

Related Post

नवनियुक्त 10,459 पुलिस पदाधिकारियों /कर्मियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - नवम्बर 16, 2022 0
• बिहार में कानून का राज स्थापित है, इसे बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है- मुख्यमंत्री अब बिहार के…

बिहार लोक सेवा आयोग में गड़बड़ी, मुख्यमंत्री की स्वीकारोक्ति,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 1, 2023 0
राज्य सेवा के पदों की बिक्री, माफिया सक्रिय, ★★★राज्य में भर्ती करने वाले सभी संस्थाओं को पारदर्शी होने की जरूरत।…

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुयी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1995 के तहत गठित राज्यस्तरीय सतर्कता और मॉनिटरिंग समिति की बैठक

Posted by - दिसम्बर 23, 2021 0
जब से हमें काम करने का मौका मिला है, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों के कल्याण के लिये…

जदयू की चुनाव अभियान समिति की बैठक में चुनावी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई

Posted by - अप्रैल 9, 2024 0
09 अप्रैल 2024 मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में ‘लोकसभा चुनाव अभियान समिति’ की अतिमहत्वपूर्ण बैठक की…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp