चिराग ने NDA से जुड़ने का दिया संकेत, कहा- उनसे पहले कोई घोषणा करना गठबंधन की ‘मर्यादा’ के विरूद्ध

37 0

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौटने का संकेत दिया।

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौटने का संकेत दिया।

चिराग ने हाल के उपचुनावों में राजग के लिए किया था प्रचार 
दरअसल, चिराग ने बिहार में हाल के उपचुनावों में राजग के लिए प्रचार किया था। लोजपा के अलग होकर बने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की बैठक में चिराग पासवान को ‘किसी भी गठबंधन’ में पार्टी के शामिल होने को लेकर निर्णय लेने के लिए ‘अधिकृत’ किया गया। चिराग पासवान के दिवंगत पिता राम विलास पासवान ने लोजपा की स्थापना की थी। लोक जनशक्ति (रामविलास) की बैठक ऐसे दिन हुई है जब भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग से भेंट की और उनके आवास को ‘अपना दूसरा घर’ बताया। राय ने चिराग के साथ किसी गठजोड़ के बारे में कुछ कहने से इनकार किया, लेकिन यह जरूर कहा, ‘‘भाजपा और दिवंगत रामविलास भाई के मूल्य एक समान हैं। दोनों के मूल्य जनता को सेवा के जरिए प्रसन्न करने पर आधारित है।”

“मेरे लिए उनसे पहले कोई घोषणा करना गठबंधन की ‘मर्यादा’ के विरूद्ध”
वहीं, जब चिराग से राजग में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए उनसे पहले कोई घोषणा करना गठबंधन की ‘मर्यादा’ के विरूद्ध है। वे (राजग) अपना मन बनाने से पहले दूसरे दौर की बातचीत कर सकते हैं।” भाजपा के प्रति चिराग का लगाव तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उनके द्वारा की गई प्रशंसा जगजाहिर है लेकिन माना जा रहा है कि गठबंधन की राह में कुछ रूकावट है। चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री हैं। पारस ने रामविलास पासवान के निधन के बाद बगावत कर दिया था , फलस्वरूप लोजपा विभाजित हो गई थी। चाचा और भतीजा दोनों कई बार कह चुके हैं कि जिस गठबंधन में दूसरा होगा, वह उसका हिस्सा नहीं बनेंगे।

“पार्टी ‘नि:संदेह’ हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेगी”
बता दें कि चिराग ने रविवार को अपने चाचा के बारे में कोई नया बयान नहीं दिया लेकिन उन्होंने पहले स्पष्ट किया था कि उनकी पार्टी ‘नि:संदेह’ हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेगी जिसका उनके पिता ने कई बार संसद में प्रतिनिधित्व किया था। इस समय उनके चाचा इस निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। जमुई से दूसरी बार सांसद चुने गए चिराग से जब पूछा गया कि क्या उन्हें भी मंत्रिपरिषद में जगह देने की पेशकश की गई है, तो उन्होंने कहा, ‘‘ गठबंधन का हिस्सा बनने का मेरा फैसला मंत्रिपद के बजाय लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में संभावना से अधिक प्रभावित है।”

Related Post

हम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 15 मुद्दों पर हुई चर्चा

Posted by - अप्रैल 16, 2023 0
पटना 16 अप्रैल 2023 हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में…

पप्पु यादव ने महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर सरकार को घेरा, कहा – रुपए के साथ गिरती जा रही देश की साख

Posted by - जुलाई 23, 2022 0
पटना में एक दिवसीय महाधरने में पप्पु यादव ने महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर सरकार को घेरा. पप्पू यादव…

मुकेश सहनी ने तेवर बदले तो BJP ने दिखाई ‘आंख’, कहा- धमकी ना दें, जाना है तो जाएं, कोई फर्क नहीं पड़ता

Posted by - जनवरी 19, 2022 0
पटना: वीआईपी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी के बयान ने अब राजनीतिक विवाद का रूप लेना शुरू कर दिया है. आरजेडी (RJD)…

14 और 15 मई को होगी हम राष्ट्रीय परिषद की बैठक :- राजेश पांडेय

Posted by - अप्रैल 30, 2023 0
पटना 30 अप्रैल 2023 (रविवार )हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने प्रेस…

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे 3 दिवसीय बिहार यात्रा पर आज पटना पहुंचेंगे

Posted by - मार्च 5, 2022 0
नवादा, दरभंगा और गया में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे पटना:केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले,…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp