चीन की ओर से कुल 526 मामलों की पुष्टि की है जो कि पिछले दो वर्षों में एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. इन संक्रमितों की बात करें तो इनमें से 214 मरीज लक्षण वाले थे जबकि 312 मरीज में कोई लक्षण नहीं पाया गया है.
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण अब कम होता जा रहा है. इस बीच चीन से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार चीन में कोरोना फिर से वापस लौट गया है. चीनी मीडिया ने इस बाबत खबर दी है जिसके अनुसार देश में महामारी की शुरुआत में वुहान के प्रकोप के बाद से एक दिन में सर्वाधिक मामले दर्ज किये गये हैं.
भारत में कोरोना के कितने मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि सोमवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 4,362 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,29,67,315 हो गई है, जबकि 66 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,15,102 तक पहुंच गई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 54,118 हो गई है.
संक्रमण से मौतों की संख्या 60 लाख के करीब
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 60 लाख होने की कगार पर है. इससे यह संकेत मिलता है कि तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी महामारी अभी खत्म नहीं हुई है; मृतक संख्या जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा संकलित की गई है जिसके अनुसार रविवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 5,996,882 थी और बाद में दिन में इसके 60 लाख के आंकड़े को पार करने की आशंका है.
हाल ही की टिप्पणियाँ