चुनाव से तीन महीने पहले BJP ने MP और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें क्यों?

44 0

इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है

इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जबकि छत्तीसगढ़ के लिए पांच महिलाओं समेत 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। ऐसा पहली बार है, जब भाजपा ने चुनाव से  तीन महीने पहले अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में 90 सीटें हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा ने सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश में जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर, झाबुआ से भानू भूरिया और छतरपुर से ललिता यादव को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने छत्तीसगढ़ की कोरबा विधानसभा सीट से लखनलाल देवांगन और पाटन से सांसद विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में पाटन सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

PunjabKesari

छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है
प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर(अजजा) से शकुंतला सिंह पोर्थे, रामानजुगंज(अजजा) से राम विचार नेताम, लुंद्र (अजजा) से प्रबोज भींज, खरिसया से महेश साहू, धर्मजागढ(अजजा) से रिश्चंद्र राठिया, कोरबा से लखनला दवांगन, मरवाही(अजजा) से प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली (अजा) से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभानपुर से इंद्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा(अजजा) से श्रवण मरकाम, दौंडी लोहारा (अजजा) से देवलाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल सांसद, खैरागढ से विक्रांत सिहं, खुज्जी से गीता घासी साहू, महल्ला-मानपुर(अजजा) से संजीव साहा, कांकेर(अजजा) से आशाराम नेताम और बस्तर(अजजा) से मनीराम कश्यप।

बताते चलें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार में है। ऐसे में उसके सामने सत्ता बचाने की बड़ी चुनौती है। वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा सत्ता में वापसी के रास्ते तलाश रही है।

PunjabKesari

इस बार जल्दी उम्मीदवारों की घोषणा क्यों?
पिछले दो विधासनभा चुनाव (कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश) से सबक लेकर भारतीय जनता पार्टी फूंक-फूंककर कदम रख रही है। पिछले दो विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय जनता पार्टी इस बार ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहती, जिससे उसे विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। भाजपा बागी नेताओं की नाराजगी कम करने और बागियों को मनाने और उसका प्रभाव करने के लिए जल्दी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे उम्मीदवारों को चुनावी तैयारियां करने का पूरा समय मिल सकेगा।

PunjabKesari

कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की हार से लिया सबक
कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपने ही नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ा था। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का कई सीटों पर वोटों का बंटवारा हो गया, जिससे हार-जीत का अंतर बेहद बेहद था। भाजपा की थिंक टैंक ने बताया कि बागी नेताओं के खड़े होने से हार का सामना करना पड़ा है। कर्नाटक में सरकार के खिलाफ माहौल होने के बाद भी भाजपा अपने वोट प्रतिशत को बरकरार रख पाई थी लेकिन हार को नहीं टाल सकी। कर्नाटक से भी बगावत की खबरें सामने आईं थीं।

2018 में किसने मारी थी बाजी
मध्य प्रदेश में चुनाव का माहौल है। कांग्रेस और भाजपा का आमने-सामने मुकाबला है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (SP) ने भी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी मध्य प्रदेश में पैर जमाने की जुगत में हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि भाजपा के खाते में 109 सीटें आईं थीं। बीएसपी को 2, सपा को 1 और अन्य के खाते में चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए थे।

Related Post

PM मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, बौद्ध सर्किट का सेंटर बना उत्तर प्रदेश

Posted by - अक्टूबर 20, 2021 0
कुशीनगर को बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थल के रूप में भी जाना जाता है. इस स्थल…

राम जी और सत्तराम बाबा की कृपा से –सिवान में 11 से 13 जनवरी तक 1 करोड़ राम नाम जाप का आयोजन किया जा रहा है।

Posted by - जनवरी 12, 2024 0
राम जी और सत्तराम बाबा की कृपा से, सत्तराम बाबा के प्राकट्य स्थल, पर ग्राम-त्रिलोका हाता, पोस्ट- लकड़ी दरगाह, थाना-…

बिस्मिल्लाह खां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा को लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड 

Posted by - सितम्बर 13, 2022 0
•     मुरली मनोहर श्रीवास्तव रचित गज़ल पुस्तक ‘जज्बात’ का हुआ लोकार्पण •     शहनाई सभी वादनों की गंगा हैः प्रो.नवल किशोर…

पप्पू यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, बेगूसराय मामले में मढ़ा आरोप

Posted by - सितम्बर 15, 2022 0
बिहार के बेगूसराय मामले में जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp