रविवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में ‘भारत रत्न’ डाॅ0 भीमराव अंबेदकर की जयंती के अवसर पर पार्टी के नेताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। उक्त मौके पर जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि ‘भारत रत्न’ डाॅ0 भीमराव अंबेदकर दलित, पिछड़े और वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्षत रहें। वे सच्चे मायनों में शोषितों व वंचितों के मसीहा थे। समाज से भेदभाव को खत्म करने में डाॅ0 अंबेदकर की अहम भूमिका रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने डाॅ0 अंबेदकर के विचारों का अनुसरण करने और बेहतर समाज के निर्माण के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से माननीय विधान पार्षद श्री सजंय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’, माननीय विधान पार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधान पार्षद सह पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री रविंद्र प्रसाद सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री शैलेश कुमार, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 भारती मेहता, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा, प्रदेश प्रवक्ता श्री धीरज सिंह कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविन्द निषाद, श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री रणविजय कुमार, श्रीमती पल्लवी पटेल, श्री अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह, श्री ओम प्रकाश सेतु, श्री राहुल खंडेलवाल, श्री अजित पटेल, श्री पंकज सिंह, श्रीमती किरण रंजन, श्रीमती विनीत स्टेफी पासवान, श्री रामेश्वर रजक, श्रीमती मधु कुमारी, श्री शिवशंकर निषाद, श्री नागमणि कुशवाहा, श्री हरिओम कुशवाहा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहें।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव
हाल ही की टिप्पणियाँ