जनहित की भावनाओं का तिरस्कार कर पीएम, सीएम बनने में लगे हैं महागठबंधन के नेता: विजय सिन्हा

52 0

स्वार्थ, महत्वकांक्षा व अहंकार के कारण बढ़ी प्रशासनिक अराजकता: विजय सिन्हा

पटना, 6 अक्टूबर 2022। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अपनी कमियों को छिपाने के लिए सरकार नए मुद्दे की तलाश में है, जिससे राज्य में वर्ग संघर्ष की स्थिति पैदा की जा सके। 

उन्होंने कहा कि जनहित की भावनाओं का तिरस्कार कर महागठबंधन के नेता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि दशहरा में सरकार ने राज्य में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के दावे किए थे, लेकिन पिछले 24 घंटे में एक पूर्व मुखिया सहित एक दर्जन लोगों की हत्या कर दी गई। कटिहार और गोपालगंज में दो लोगों की पीट-पीटकर मार डाला गया। कई जगहों पर दुष्कर्म की घटनाएं घटी हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार की मंशा समाजिक तनाव पैदाकर राज्य में नफरत का वातावरण बनाने का है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वार्थ, महत्वकांक्षा व अहंकार के कारण राज्य में प्रशासनिक अराजकता बढ गई है, जिससे भ्रष्टचारियों और अपराधियों का मनोबल बढ गया है।

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ही लोगों के मन में यह आशंका थी कि बिहार फिर से 17 वर्ष पूर्व वाली स्थिति में पहुंच जाएगा और वही आशंका अब सच साबित होने लगी है।

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि जो सरकार ही भ्रष्टाचारी व्यक्ति के रहमोकरम से चल रहा है, उसमें भ्रष्टाचार और अपराध पर अंकुश लगाने की आशा करने भी बेमानी है।

उन्होंने कहा कि जो लोग ’ट्रिपल सी’ यानी क्राइम, करप्शन, और कम्युनलिज्म से कभी समझौता नहीं करने का दंभ भरते थे वही आज ऐसे तत्वों से समझौता कर अपनी महत्वकांक्षा की पूर्ति में लगे हैं और इसे स्वार्थवश ’जनता राज’ बता रहे हैें। लेकिन, बिहार की जनता इसे ’गुंडा राज’ अनुभव कर रही है, मुख्यमंत्री जी इसका जवाब दें, इसका जिम्मेदार कौन है?

Related Post

हम ईमानदार और सीधे-सादे लोग, काम की राजनीति करते हैं’, रायपुर में बोले अरविंद केजरीवाल

Posted by - अगस्त 19, 2023 0
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। उनके साथ…

समाजसेवी आर सी सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - जनवरी 25, 2024 0
पटना, 25 जनवरी 2024 :- समाजसेवी आर सी सिंह ने ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश एवं देशवासियों…

तेजी से फ़ैल रहा है ओमिक्रॉन,केरल में 2,514 नये मामले सामने आये, 54 की मौत

Posted by - दिसम्बर 23, 2021 0
कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार भारत में ओमिक्रोन…

यूपी के लोगों ने परिवारवालों को नकार दिया, अब बिहारवाले भी नकार देंः सीएम योगी

Posted by - अप्रैल 15, 2024 0
बिहार के चुनावी समर में गरजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम योगी ने औरंगाबाद से उम्मीदवार सुशील कुमार…

नीतीश कुमार के द्वारा विपक्षी एकता का प्रयास तार तार होता दिखाई दे रहा है

Posted by - जून 25, 2023 0
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा की नीतीश कुमार के द्वारा विपक्षी एकता का…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp