जल जीवन हरियाली अभियान के नाम पर हज़ारों करोड़ की लूट, योजना बना खजाना खाली करने का जरिया-विजय कुमार सिन्हा

59 0

जल जीवन हरियाली दिवस पर जारी उपलब्धि का आँकड़ा सिर्फ कागज़ पर, धरातल पर हो योजनाओं की जाँच,

2 अक्टूबर 2019 को शुरू इस अभियान में अनियमितता के कारण गांधी जी का नाम भी हो रहा बदनाम ,

15 विभागों के द्वारा यह अभियान संचालित, पूर्व-वर्त्तमान मंत्री एवं अधिकारियों की संपति की हो जाँच ।

पटना 3 जनवरी 2024
बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में जारी आंकड़ों को फर्जी बताते हुए दावा किया है कि ये आंकड़े कागज़ में ही सीमित है। धरातल पर जाँच करने पर फर्जीवाड़ा उजागर हो जायेगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि 2 अक्टूबर 2019 को शुरू जल-जीवन-हरियाली योजना में 31 मार्च 2022 तक 24524 करोड़ रूपया व्यय हो चुका है। पुन: 2022 से 2025 तक के लिए 12568.97 करोड़ का आवंटन हुआ जिसमें से खर्च जारी है। इस 37 हज़ार करोड़ की विशाल राशि का अपव्यय और लूट के बजाय यदि सभी जिलों में 100-100 करोड़ दे दिया जाता तो विद्यालय के भवन और कमरे बन जाते। मात्र 3800 करोड़ लगता जो इस योजना में लग रही राशि का मात्र 10 प्रतिशत है। इसी तरह सरकारी अस्पताल का भी विकास किया जा सकता था।

श्री सिन्हा ने कहा कि 1.15 लाख तालाब व आहर का जीर्णोधार का दावा असत्य है। इसी प्रकार 13647 सरकारी भवनों में छत पर वर्षा जल संचयन का कार्य की सूचना दी गई है।हमारा सुझाव है कि श्रवण बाबु सभी भवनों को गिनवा ले। सच-झूठ का पता चल जाएगा। महात्मा गांधी के जन्म दिन 2 अक्टूबर को यह योजना शुरू की गई और ये लोग गांधी जी का नाम भी बदनाम कर रहे हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि इस योजना में 15 विभाग लगे हुए हैं। सभी प्रभारी पदाधिकारी अकूत संपति अर्जित कर लिए हैं। खुद डकारने के बाद उपर मंत्री तक ये राशि वितरण करते हैं। मंत्री एवं प्रभारी अधिकारियों की संपति की जाँच करने पर इसका खुलासा हो जायेगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि 17 माह पूर्व महागठबंधन सरकार के अस्तित्व में आने पर लूट की छूट मिल गयी है। अब इन्हें न तो पकड़े जाने का डर है न ही ये वरीय पदाधिकारियों के वश में है। भाजपा की सरकार बनने पर इसकी जाँच करायी जायेगी।

Related Post

ग्लोबल क्रॉसवर्ड के ऑनलाइन राउंड 3 में पूर्व चैंपियन मोहसिन अव्वल प्रतियोगिता

Posted by - अक्टूबर 9, 2022 0
यूएसए टुडे के संपादक एरिक एगार्ड दूसरे स्थान पर; छह बार की विजेता रामकी नंबर 3 पर; 10 ऑनलाइन दौरों…

BJP से दोस्ती वाले बयान पर CM ने दी सफाई,मेरे बयान को गलत तरह से छापा गया

Posted by - अक्टूबर 21, 2023 0
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी में दिए बीजेपी से दोस्ती वाले अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने…

पीएम मोदी रोजगार देने के प्रति काफी संवेदनशील, लगातार हो रही नियुक्तियां: मंगल पांडेय

Posted by - जून 13, 2023 0
पटना।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी रोजगार सृजन के वादे को लेकर काफी…

नमामि गंगे के द्वारा जगह जगह गड्ढा और मेट्रो की वजह से आए दिन तो हादसा हो रहा है

Posted by - मार्च 8, 2024 0
आज पटना के बोरिंग रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता रवि शंकर कुमार का बाइक चलाने क्रम में…

कार्यक्रम स्थल पहुंचने की जरूरत नहीं, लोग घर पर बैठकर सुनें कथा”, धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर की अपील

Posted by - मई 15, 2023 0
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि तरेत पाली में चल रही हनुमंत कथा में लाखों लोगों को भीड़ जुटने के कारण…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp