जीतन राम मा‍झी ने समझाया सियासी गणित, बोले- 2+2 = 6 होते हैं…जानें CM नीतीश को लेकर क्या कुछ कहा 

86 0

 बिहार के मौसम में इन दिनों तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. सूबे में कभी तेज धूप, तो कभी सर्द मौसम का एहसास हो रहा है. सियासत का भी कमोबेश कुछ ऐसा ही हाल है. दरअसल, हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने बिहार के गया में एक ऐसा बयान दिया. जिससे बिहार की सियासी फिज़ा में एक बार फिर से उमस बढ़ गयी है. उन्होंने नीतीश कुमार के दोबारा बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है….अगर नीतीश कुमार इस तरह का कदम उठाते हैं तो वे उनका स्वागत करेंगे.

समझाया सियासी गणित

बता दें कि गया में जब पत्रकारों ने जीतन राम मांझी से प्रशांत किशोर के एक बयान को लेकर सवाल पूछा तो, बिहार की सियासत के गणित को समझाते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि ‘राजनीति में कुछ भी संभव है. बिहार के हित में यदि मुख्यमंत्री इस तरह का कदम उठाते हैं तो वो स्वागत करेंगे. राजनीति में 2+2 =2 और 6 भी होता है. ‘

फिलहाल नहीं हैं ऐसे हालात

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि राजनीति में बदलाव होते रहते हैं. यही राजनीति की दिशा और दशा है. बिहार के हित में यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा से संपर्क में जाकर कोई अगला कदम उठाते हैं, तो वह इसका स्वागत करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल बिहार में इस तरह के हालात नहीं है. लेकिन अगर ऐसा संभव भी है, तो वे नीतीश कुमार के इस कदम का भी स्वागत करेंगे.

पीके के बयान का समर्थन किया

बता दें कि बीते दिनों प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के संपर्क में होने की बात कही थी. हालांकि आज बापू सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि वे प्रशांत किशोर की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. इन सियासी घटनाक्रम के बीच पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के इस बयान को लेकर अब एक बार फिर से बिहार की सियासत में उमस बढ़ गयी है. अब देखना यह दिलचस्प रहेगा की जदयू-राजद और बीजेपी का जीतन राम मांझी के इस बयान पर क्या जवाब आता है.

Related Post

प्रदेश को नई दिशा दे रहे मुख्यमंत्री, समाज बदलेगा तो बिहार बदलेगा : प्रो. रणबीर नंदन

Posted by - दिसम्बर 29, 2021 0
पटना:  जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि सरकार सामाजिक विकास के…

नीतीश कुमार के दिन खत्म हो चुके हैं”… कुशवाहा बोले- महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद से बेचैन रहते हैं CM

Posted by - जुलाई 24, 2023 0
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो दुर्दशा राजनीति में हुई है उसका जिम्मेदार वो खुद हैं।…

ललन सिंह के मीट-भात की दावत पर PK का तंज, कहा- शराब और पैसे लेकर वोट देंगे तो नेता आपके लिए कभी नहीं करेगा काम

Posted by - मई 20, 2023 0
प्रशांत किशोर ने कहा कि आपके पास राजा बनाने का अधिकार है, लेकिन जब वोट देना होता है, तो उस…

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

Posted by - फ़रवरी 7, 2022 0
पटना:बिहार में नीतीश कुमार नीत सरकार पर सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फिर से हमला बोला।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp