पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने ज्ञानवापी मंदिर पर आये वाराणसी जिला अदालत के फैसले का स्वागत किया है। श्री पांडेय ने कहा कि यह मामला पिछले कई वर्षों से चला आ रहा था। हिन्दू पक्ष ने हमेशा से दावा किया है कि ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे मंदिर है, जिसकी पुष्टि एएसआई (भारतीय पुरातत्व विभाग) ने करते हुए अपने रिर्पोट में लिखा है कि इस मस्जिद के तहखाना में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां भी हैं।
एएसआई सर्वे में इसमें कई अहम हिंदू मंदिर होने के सबूत मिले हैं। अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने का अधिकार देकर करोड़ों लोगों की आस्था का सम्मान किया। साथ ही अदालत ने प्रशासन को सात दिन के अंदर बैरीकेडिंग की व्यवस्था करने का आदेश देकर हिन्दू पक्षकारों के बीच न्याय किया है।
हाल ही की टिप्पणियाँ