ठीक हैं लालू प्रसाद, ICU में हाथ हिलाकर चाहने वालों का जताया आभार

54 0

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का आज सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा. ऑपरेशन के बाद लालू प्रसाद को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. आईसीयू में पहुंचने के कुछ देर बाद होश आने पर लालू ने हाथ हिलाकर अपने चाहने वाले लोगों का आभार जताया है.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का आज सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा. ऑपरेशन के बाद लालू प्रसाद को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. आईसीयू में पहुंचने के कुछ देर बाद होश आने पर लालू ने हाथ हिलाकर अपने चाहने वाले लोगों का आभार जताया है. लालू प्रसाद लोगों से बातचीत कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार लालू प्रसाद पूरी तरह ठीक है. वैसे वहां डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होश आने पर लालू प्रसाद ने सबसे पहले बेटी रोहिणी के बारे में जानकारी चाही. डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि रोहिणी पूरी तरह ठीक है.

करोड़ों लोगों की नजर लालू प्रसाद के किडनी ट्रांसप्लांट पर थी

आज लालू परिवार समेत लाखों करोड़ों लोगों की नजर लालू प्रसाद के किडनी ट्रांसप्लांट पर थी. लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने पिता को किडनी डोनेट किया है. सिंगापुर में रहने वाली लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने सिंगापुर के अस्पताल में आज लालू का किडनी ट्रांसप्लांट हो गया. सफल ऑपरेशन के बाद लालू प्रसाद होश में आ गए हैं. इससे पहले रोहिणी का ऑपरेशन किया गया और उसके बाद उनकी किडनी लालू प्रसाद दो लगाई गई.

तेजस्वी यादव ने जानकारी साझा की

लालू प्रसाद के सफल ऑपरेशन के बाद उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से ये जानकारी साझा की थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि उनके पिता और राजद सुप्रीमों लालू यादव का ऑपेरशन सफल तरीके से हो गया है और अब वे बिल्कुल ठीक हैं. बात दें कि लालू को सबसे पहले किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह रांची में रिम्स के डॉक्टर, डॉ. विद्यापति ने दी थी. इसके बाद ही उन्होंने पहले दिल्ली एम्स में और इसके बाद सिंगापुर में जांच कराकर किडनी ट्रांस्पलांट कराने का निर्णय लिया था.

Related Post

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नक्सलवाद पे कहा-स्थिति में आया सुधार पर इसे और जड़ से खत्म करने की जरूरत है

Posted by - सितम्बर 26, 2021 0
पटना । नई दिल्ली के विज्ञान भवन में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में देश के 10…

दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - अप्रैल 3, 2023 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज फुलवारीशरीफ (ईसापुर रोड) स्थित इस्लामिया बी०एड० कॉलेज में इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार…

शिक्षा विभाग का अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैया बिहार के हित के विरुद्ध,विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - दिसम्बर 1, 2023 0
बिना व्यवस्था, सुबिधा,गुणवत्ता औऱ आधारभूत संरचना के करना चाहते हैं शिक्षा विभाग की व्यवस्था, राजभवन से लेकर शिक्षकों के साथ…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp